UP: न दूल्हा, न मंडप… फिर भी हुई शादी! 4 छात्राओं ने भगवान शिव से रचाई शादी, लिया जीवनभर ब्रह्मचर्य और सेवा का संकल्प – Made Lord Shiva their life partner girls married Shivling lclcn

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र से एक अनोखी और आस्था से परिपूर्ण खबर सामने आई है. यहां ग्रेजुएशन कर चुकीं चार युवतियों ने धार्मिक परंपरा और समर्पण का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. इन छात्राओं ने भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग से विवाह कर खुद को आध्यात्मिक जीवन के लिए समर्पित कर दिया.
दरअसल, झांसी के मऊरानीपुर के कुंज बिहारी पैलेस में आयोजित इस विशेष विवाह समारोह में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम के तत्वावधान में चारों युवतियों रेखा, वरदानी, कल्याणी और आरती ने विधिवत रूप से शिवलिंग को वरमाला पहनाई. इस आयोजन में बाकायदा बारात भी आई, जिसमें शिवलिंग को पगड़ी पहनाकर नंदी के साथ ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: झांसी में 7 फीट नीचे बना पाताली हनुमान मंदिर, हर साल दीवारों और जमीन से आता है पानी, Video
बारात का पारंपरिक स्वागत हुआ, तिलक हुआ और फिर मंच पर चारों लड़कियों ने भगवान शिव के प्रतीक के समक्ष सात फेरों की तरह सात वचनों का पालन करने की शपथ ली. इस विवाह समारोह में भारी संख्या में लोग मौजूद थे. लोगों ने इसे एक आध्यात्मिक क्रांति की संज्ञा दी. चारों युवतियों ने जीवन भर ब्रह्मचर्य का पालन कर समाज और विश्व सेवा का संकल्प लिया है.
खास बात यह है कि कल्याणी ने इंटरमीडिएट में टॉप किया था और अब स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी है. सभी युवतियां सामान्य परिवारों से हैं लेकिन हर क्षेत्र में पारंगत हैं. रेखा और कल्याणी का कहना है कि वे अब संसारिक जीवन नहीं जीना चाहतीं, बल्कि भगवान के मार्ग पर चलकर सेवा करना चाहती हैं. इससे पहले भी करीब 50 हजार युवतियां खुद को ब्रह्माकुमारी संस्था के माध्यम से ईश्वर को समर्पित कर चुकी हैं. अब ये चारों युवतियां भी उसी पथ पर अग्रसर हो गई हैं.
—- समाप्त —-
Source link