ENG vs IND: 4th Test Day 1: शुभमन गिल हुए OUT तो बेकाबू हुए इंग्लिश फैंस, जमकर हुई हूटिंग, देखें Video – ENG vs IND 4th Test Day 1 Shubman Gill got out by Ben Stokes English fans went out of control and hooted fiercely watch video ind vs eng ntcpas

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बेहद हैरान करने वाला पल देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए. इस वाकये के बाद इंग्लैंड की भीड़ ने गिल की जमकर हूटिंग की, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. इंग्लैंड के फैन्स को हमेशा अच्छे क्रिकेट का समर्थक माना जाता है. लेकिन गिल के विकेट के बाद इंग्लैंड के फैंस ने जिस तरह से हूटिंग की वो हैरान करने वाला था. इससे साफ हो गया कि लॉर्ड्स में हुई लड़ाई से माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है.
दरअसल, दूसरे सत्र में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद गिल बल्लेबाज़ी करने उतरे और साई सुदर्शन के साथ पारी को आगे बढ़ाने लगे. हालांकि, गिल के इरादे बड़े स्कोर के थे, खासतौर पर लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में नाकामी के बाद वे इस पारी को भुनाना चाहते थे.
लेकिन गिल ने जो गेंद छोड़ी, वही उनकी गलती का कारण बन गई. स्टोक्स ने राउंड द विकेट से आकर जो गेंद फेंकी, वह अंदर आती हुई थी और गिल ने उसे छोड़ दिया. गेंद सीधे जाकर पैड्स पर लगी और इंग्लिश खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. अंपायर रॉड टकर ने थोड़ी देर के बाद गिल को LBW आउट करार दिया.
भीड़ ने की हूटिंग, पहली बार स्टोक्स के खिलाफ आउट
शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर में पहली बार बेन स्टोक्स के खिलाफ आउट हुए हैं. वे केवल 12 रन (23 गेंद) बनाकर आउट हुए और जब पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तब इंग्लैंड की भीड़ ने जोरदार हूटिंग की और विवादास्पद तरीके से उन्हें विदा किया.
दूसरे टेस्ट के बाद से फॉर्म में गिरावट
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में गिल ने प्लेयर ऑफ द मैच का प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला खामोश है. लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहने के बाद अब मैनचेस्टर में भी उन्हें बड़ी पारी खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह भी गंवा दिया.
भारत की ठोस शुरुआत, फिर लड़खड़ाई बल्लेबाज़ी
इससे पहले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े. राहुल 46 रन (98 गेंद) पर क्रिस वोक्स का शिकार बने, जबकि जायसवाल ने 58 रन (107 गेंद) की जुझारू पारी खेली और लियाम डॉसन की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे. इसके बाद भारत को बड़ा झटका तब लगा जब पंत रिटायर हर्ट हो गए. वोक्स की गेंद पर पंत घायल हुए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 264 रन बना लिए थे.
—- समाप्त —-
Source link