Friday 10/ 10/ 2025 

PAK में हिंदू लड़की से दुष्कर्म… अगवा किया, धर्मांतरण कराया, फिर रेप करके बूढ़े मुस्लिम से करा दिया निकाह – Pakistani Hindu minor girl kidnapped Raped face conversion and forced to marriage aged muslim man ntc32 लाख रुपये की गाड़ियां, 65 लाख के गहने, 48 बैंक खातों में 2.23 करोड़ रुपये जब्त, ED ने असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर को किया गिरफ्तार‘जेल से पहले जहन्नुम भेज देंगे’, यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर पर बोले CM योगीRajat Sharma's Blog | बिहार में जंग शुरू: टिकट बांटना पहली चुनौतीयहां 50 साल से ऊपर कोई नहीं जीता… बिहार के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी का आतंक – mysterious disease in duadhpania village munger lclarअफगान विदेश मंत्री ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, दिल्ली की धरती से अमेरिका को भी दिया संदेशट्रेन में सामान चोरी होने का डर खत्म! सफर करने से पहले जानें ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स – festival travel on Indian trains know luggage safety tipsसिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में दो लोगों की हुई और गिरफ्तारी, ये दोनों 24 घंटे रहते थे साथ1 फुट जमीन के लिए रिश्तों का खून… मां- बाप, भाई- बहन ने पीट- पीटकर ले ली युवक की जान – Banda man murdered by parents and sibling for 1 foot land property lcltmकफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, जानिए क्यों खारिज की याचिका?
देश

‘हम Iron Brothers हैं, चट्टान की तरह दोस्ती…’, चीन पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दोस्ती के पढ़े कसीदे – Asim Munir Pakistan Army Chief Field Marshal Met Wang Yi Pakistan China Friendship ntc

पाकिस्तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर चीन दौरे पर हैं. उनका यह दौरा चीन और पाकिस्तान की साझा रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. 

आसिम मुनीर ने बीजिंग पहुंचकर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. वांग यी ने मुनीर को पाकिस्तानी सेना का फील्ड मार्शल बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन-पाक की दोस्ती की समर्थक है और राष्ट्रहितों की प्रबल रक्षक है. पाकिस्तानी सेना चीन-पाकिस्तान संबंधों के विकास के लिए आगे भी प्रयास करती रहेगी.

वांग यी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान सदाबहार दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती अटूट है. दोनों पक्ष एक-दूसरे के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करेत हैं और हर मुश्किल घड़ी में और चुनौतियों में एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं. हाल के वर्षों में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी नेताओं के मार्गदर्शन में चीन-पाकिस्तान संबंध लगातार आगे बढ़े हैं.

ि

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा की तरह पाकिस्तान को अपनी पड़ोसी कूटनीति में प्राथमिकता देगा और पाकिस्तान के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं द्वारा तय किए गए महत्वपूर्ण समझौतों को लागू करने के लिए तैयार है. चीन-पाकिस्तान के हर मौसम की रणनीतिक साझेदारी को और अधिक गहराई देने, दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ पहुंचाने और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में अपना उचित योगदान देने के लिए चीन प्रतिबद्ध है. 

मुनीर क्या बोले?

चीन दौरे पर पहुंचे मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान और चीन की भाईचारे पर आधारित दोस्ती और पार्टनरशिप समय की कसौटी पर खरी उतरी है और चट्टान की तरह मजबूत है. चीन, पाकिस्तान का Iron Brothers है. चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ावा देना पूरे पाकिस्तानी समाज की साझा इच्छा है. उन्होंने पाकिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास में चीन द्वारा लंबे समय से दिए जा रहे बहुमूल्य समर्थन के लिए ईमानदारी से आभार जताया.

मुनीर ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन के नागरिकों, उनके प्रोजेक्ट और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगी. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों के बीच सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए तैयार है.  दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया जिनमें उनकी साझा रुचि है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL