देश
MP में कहां मची डीजल की लूट

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुजरात से बीना खड़िया उत्तर प्रदेश जा रहा डीजल लोडेड टैंकर अचानक मुड़वानी डैम के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके चलते पूरे सड़क पर डीजल ही डीजल बिखर गया. हालांकि, डीजल टैंकर पलटने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण गैलन, बाल्टी व डिब्बा लेकर पहुंच गए और डीजल लूटने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
Source link