Friday 10/ 10/ 2025 

Derek O’Brien’s column: Unemployment among educated youth is today’s biggest crisis | डेरेक ओ ब्रायन का कॉलम: शिक्षित युवाओं की बेरोजगारी आज का सबसे बड़ा संकट हैन चांद की पूजा, न कोई सोलह श्रृंगार…करवाचौथ पर चौंका देगी मथुरा के शापित मोहल्ले की सुहागनों की कहानी – karwa chauth 2025 Mathura village married women do not observe fast moon puja muhurat lcltmआज का मौसमः यूपी-MP से मानसून की विदाई, रातें हो रही ठंडी, 11 राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसारPt. Vijayshankar Mehta’s column – In this era, listening to the essence means the path to solution. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: इस दौर में श्रवण-रस का अर्थ है समाधान का मार्गहमास ने किया जंग के खत्म होने का ऐलान,रविवार को मिस्र के दौरे पर जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप – donald Trump Egypt visit Sunday Hamas declares end war palestine gaza ntcचार एकड़ में फैला है दुनिया का अजूबा पेड़, तबीयत खराब होने पर पीता है स्लाइन, जानते हैं कहां है?Aaj Ka Meen Rashifal 10 October 2025: धैर्य से काम करने का दिन है, आपका सम्मान और बढ़ेगाCBI की बड़ी सफलता, सऊदी अरब से वांटेड शीला कल्याणी भारत लाई गई, क्रिमिनल साजिश के मामले में थी फरारक्या US की झोली में फिर आएगा नोबेल पुरस्कार? ट्रंप ने किया 7 संघर्षों को सुरझाने का दावा – Trump claims seven Russia Ukraine india pak palestine israel Nobel Peace Prize ntcब्रिटेन ने UN सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, खालिस्तानी उग्रवाद पर भी हुई गंभीर चर्चा
देश

MP: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी… सुसाइड नोट और पत्नी के बयान ने खोले चौंकाने वाले राज – sagar parivar samuhik suicide devar par dushkarm ka aarop lclcn

मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र के टीहर गांव से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान मनोहर लोधी, उसकी बुजुर्ग मां फूलरानी लोधी, बेटी शिवानी और बेटे अनिकेत के रूप में हुई है.

दरअसल, यह घटना शुक्रवार को उस वक्त सामने आई जब चारों के शव घर में मिले. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिससे मामले ने और भी गंभीर मोड़ ले लिया. सुसाइड नोट में जमीन-जायदाद के बंटवारे का उल्लेख था. इसमें लिखा था कि संपत्ति तीन भाइयों में बांटी जाए और पत्नी द्रोपदी को कुछ भी न दिया जाए. ॉ

यह भी पढ़ें: सागर: ट्रक ड्राइवर की लापरवाही, उफनती बीना नदी के पुल से निकाला ट्रक, हादसे से बाल-बाल बचा

मनोहर ने यह भी साफ किया था कि उसके मामा का हिसाब चुकता हो चुका है और बाकी चीजें जैसे भैंस आदि किसे मिले, इसका भी विवरण नोट में दर्ज था. इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आत्महत्या के वक्त मनोहर की पत्नी द्रोपदी लोधी घर पर नहीं थी, वह तीन दिन पहले अपने मायके गई हुई थी. चारों अर्थियां उठने से पहले ही द्रोपदी ने मीडिया के सामने जो बयान दिया, उसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया.

द्रोपदी ने रोते हुए आरोप लगाया कि उसका देवर सुरेंद्र बीते दो सालों से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वह जबरदस्ती उसके पास आता था और मुंह खोलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था. द्रोपदी का कहना है कि वह इस डर में जी रही थी और इसी मानसिक दबाव का नतीजा है कि आज उसका पूरा परिवार खत्म हो गया.

सागर

पुलिस ने द्रोपदी के बयान को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मनोहर ने इस चरम कदम को क्यों उठाया. लेकिन सुसाइड नोट में पत्नी को संपत्ति से वंचित रखने की बात और द्रोपदी के सनसनीखेज आरोप इस मामले को गहरा और संदिग्ध बना रहे हैं. पुलिस अब सभी पहलुओं से जांच में जुटी है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL