चीनी रोबोट ने किया कमाल, पहली बार कर दिखाया ये काम, अब इन लोगों की नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा? – china robotic technology humanoid opens car door world first event ttecr

Humanoid Robot ने एक बार फिर से सभी को हैरान कर दिया है. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, चीनी कंपनी AiMOGA रोबोटिक्स के मॉर्निन नाम के रोबोट ने बिना किसी इंसानी मदद से कार का दरवाजा खोलकर दिखाया. इस जानकारी ने कई लोगों को हैरान कर दिया है.
दरअसल, कार का दरवाजा इंसान बड़ी ही आसानी से खोल सकते हैं, लेकिन एक Humanoid Robot के लिए यह करना काफी मुश्किल काम है. जानते हैं कि रोबोट द्वारा कार का दरवाजा ओपेन करना इतनी बड़ी बात क्यों है?
AiMOGA रोबोटिक्स नाम की कंपनी ने किया है डेवलप
AiMOGA रोबोटिक्स द्वारा डेवलप किए गए मॉर्निन रोबोट ने चीन के चेरी डीलरशिप में कार का दरवाजा खोलकर दिखाया है. रोबोट ने अपने सेंसर और स्पीड पर कंट्रोल दिखाते हुए इस काम को करके दिखाया है.
रोबोट्स के अंदर इन सेंसर का किया है यूज
मॉर्निन रोबोट के अंदर 3D LiDAR, डेप्थ और वाइड-एंगल कैमरे, और एक विज़ुअल-लैंग्वेज मॉडल (VLM) का यूज किया गया है. रोबोट इन सेंसर की मदद से दरवाजे की स्थिति और खोलने के सही तरीके का कैलकुलेशन करता है.
यह भी पढ़ें: Amazon Sale शुरू, सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone और दूसरे स्मार्टफोन
इस रोबोट ने इंडिपेंडेंस काम किया है
रीइन्फोर्समेंट लर्निंग की मदद से रोबोट ने दरवाजे को ओपेन करना सीखा है. इस रोबोट ने इंडिपेंडेंस काम किया है, जिसकी वजह से कई लोग हैरान हुए. अगर यह रोबोट चीन समेत दुनियाभर में यूज होने लगते हैं तो इसकी वजह से कई लोगों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है.
लाखों लोगों की नौकरियों पर आ सकता है संकट
दुनियाभर में लाखों लोग ऐसे हैं, जो Valet Parking या फिर होटेल आदि में काम करते हैं और उनका काम कार का दरावाजा ओपेन करना और गेस्ट का सम्मान करना है. मॉर्निन रोबोट या इसकी तरह काम करने वाले रोबोट्स की वजह से इन लाखों लोगों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किए दो 5G स्मार्टफोन्स, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा और 7000mAh की बैटरी
बेहद खास हैं AiMOGA के रोबोट्स
AiMOGA रोबोटिक्स के मॉर्निन रोबोट्स बेहद ही खास हैं. ये असल में नेक्स्ट जनरेसन रोबोट्स टेक्नोलॉजी का उदाहरण हैं. इन रोबोट्स को खासतौर से घर, हेल्थकेयर और एजुकेशन जैसी जगहों पर मदद के लिए तैयार किया गया है.
—- समाप्त —-
Source link