Alka Lamba Slams Aniruddhacharya – ‘मैं उनके मुंह पर कालिख पोत देती’, अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन वाले बयान पर बोलीं अलका लांबा – I would have blackened his face said Alka Lamba on Aniruddhacharya livein Relationship statement ntc

वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्दाचार्य लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर दिए अपने एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने अपनी एक सभा में कहा था, ‘लोग फिर जल्दी शादियां करना शुरू कर देंगे. क्योंकि अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है.’ उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है.
कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका लांबा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘अगर मैं होती और मेरे बस में होता, तो अनिरुद्दाचार्य के मुंह पर कालिख पोत देती. अब ऐसे बहुत लोग आएंगे और बोलेंगे देखिए अलका लांबा ने हमारे गुरु जी, कथावाचक को ऐसे बोल दिया. मैं ऐसे लोगों से कहना चाहती हूं कि आपको गुस्सा अनिरुद्धाचार्य के बयान पर होना चाहिए मेरे ऊपर नहीं.’
यह भी पढ़ें: ‘लड़कियों की शादी 25 साल से पहले…’, बयान पर विवाद के बाद अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी
अनिरुद्धाचार्य ने अपनी टिप्पणी का किया बचाव
अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर सफाई दी और माफी मांगी. उन्होंने शनिवार को अपनी एक सभा में आए लोगों से पूछा, ‘आप कैसी बहू चाहती हो जो लिव-इन में रहकर आई हो? क्या आपमें से कोई भी मां अपने बेटे के लिए लिव-इन में रहने वाली बहू चाहेगी? हमने कहा कि शादी से पहले लिव-इन में रहना गलत है तो लोगों ने मेरा विरोध किया, क्योंकि हमने सत्य बोला.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कभी नारी का अपमान नहीं कर सकता. बहनें मेरा आधा अधूरा वीडियो सुनने के बार नाराज हैं. मेरा वायरल हुआ वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है. इस वीडियो में मेरे मूल विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. अगर किसी को हमारी बातों से दुख पहुंचा है तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं.’
एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन ने भी खोला मोर्चा
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और इंडियन आर्मी की रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान की तीखी आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘अगर ये मेरे सामने होता, तो मैं इसे समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है. ये राष्ट्र-विरोधी है.’
यह भी पढ़ें: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल… महिला अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला, केस दर्ज करने की मांग
खुशबू पाटनी ने कहा, ‘आपको ऐसे अव्वल दर्जे के बदमाशों का समर्थन नहीं करना चाहिए. समाज के सारे नामर्द इसे फॉलो कर रहे हैं. कहता है लड़कियां जो लिव-इन में रहती हैं, मुंह मारके आती हैं. उसने ये क्यों नहीं बोला कि लड़के जो लिव-इन में रहते हैं वो मुंह मारते हैं? क्या लड़की अकेली लिव-इन में रहती है? और लिव-इन में रहना क्या गलत है?’
—- समाप्त —-
Source link