‘मेरे 774 रन से बेहतर हैं शुभमन गिल के 754…’, सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान की दिल खोलकर की तारीफ – ind vs eng 5th test sunil gavaskar praises indina captain shubman gill 754 runs is better than 774 runs tspoa

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल रहे. शुभमन गिल इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
अब शुभमन गिल की पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की है. गिल ने शुभमन गिल के प्रदर्शन को साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में किए गए परफॉर्मेंस से बेहतर बताया है. उस सीरीज में सुनील गावस्कर ने 774 रन बनाए थे. यह किसी टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज के बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से शुभमन गिल 21 रन पीछे रह गए.
सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘उम्मीद थी कि वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ देगा, ऐसे में मैंने उसके लिए कुछ खरीदा था. यह सब भगवान के हाथ में है. 754 रन बनाना भी कोई छोटी बात नहीं है. फर्क सिर्फ इतना है कि मैंने बिना किसी दबाव के वो रन बनाए थे, लेकिन शुभमन गिल के ये रन कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ आए हैं.’
‘बतौर कप्तान इतने रन बनाना आसान नहीं’
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘मैं उस वक्त टीम का सबसे जूनियर खिलाड़ी था, अगर मैं रन नहीं बनाता तो कोई ध्यान नहीं देता. लेकिन शुभमन गिल एक कप्तान और टीम के लीडर हैं. इस रोल में 750 से ज्यादा रन बनाना बेहद खास है. उन 20 रनों पर मत जाइए, ये देखिए कि 754 रनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए क्या किया है.’
शुभमन गिल ने इस सीरीज की शुरुआत लीड्स में 147 रनों की शानदार पारी खेलकर की. फिर उन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में 269 और 161 रन बनाए. शुभमन ने फिर मैनचेस्टर टेस्ट में 103 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच ड्रॉ कराने में मदद की.
—- समाप्त —-
Source link