Air India के विमान में फिर आई खराबी, केबिन में temperature बढ़ने पर भुवनेश्वर-दिल्ली फ्लाइट रद्द – Air India cancels Bhubaneswar Delhi flight due to high temperature in aircraft cabin lclk

एअर इंडिया की भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (AI500) को रविवार को टेकऑफ से पहले ही रद्द कर दिया गया. कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि केबिन का तापमान अत्यधिक बढ़ गया था, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान रद्द करना पड़ा. यह उड़ान दोपहर 12:35 बजे Airbus A321 विमान से रवाना होने वाली थी और 2:55 बजे दिल्ली पहुंचने की योजना थी.
केबिन में तापमान बढ़ने के बाद फ्लाइट रद्द
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एअर इंडिया ने यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही है. भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर एयरलाइन की टीम यात्रियों को अन्य फ्लाइट्स के ज़रिए दिल्ली भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई है. एअर इंडिया ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है.
गौरतलब है कि इसी दिन एअर इंडिया की एक और फ्लाइट, AI349 (सिंगापुर से चेन्नई) को भी तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. टेकऑफ से पहले ही मेंटेनेंस संबंधित खामी पाई गई थी, जिसे सुधारने में अतिरिक्त समय लग रहा था.
DGCA की ऑडिट रिपोर्ट में मिली कई खामी
इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा एअर इंडिया की ऑडिट रिपोर्ट में 100 से अधिक खामियां और उल्लंघन दर्ज किए गए हैं. इनमें से 7 को ‘लेवल-1’ उल्लंघन की श्रेणी में रखा गया है, जो कि गंभीर सुरक्षा जोखिमों में आते हैं. रिपोर्ट में क्रू की ड्यूटी और विश्राम के नियम, एयरफील्ड क्वालिफिकेशन और प्रशिक्षण संबंधित कमियों की बात कही गई है.
हालिया सर्वे में यह सामने आया कि 76% लोगों का मानना है कि भारतीय एयरलाइंस प्रचार में ज्यादा और सुरक्षा में कम निवेश कर रही हैं. वहीं, 64% लोगों ने पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार खराब उड़ान अनुभव किया है.
—- समाप्त —-
Source link