Lesson from the accident… The tricolor will be hoisted 50 feet high, not 100 | हादसे से सबक… 100 नहीं, 50 फीट ऊंचा लगाया जाएगा तिरंगा

- Hindi News
- Opinion
- Lesson From The Accident… The Tricolor Will Be Hoisted 50 Feet High, Not 100
चंडीगढ़1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रभु श्रीराम चौक में दोबारा तिरंगा लगाने की कवायद तेज हो गई है। निगम इस बार 100 नहीं बल्कि 50 फीट का तिरंगा लगाएगा। प्रोजेक्ट रिपोर्ट चंडीगढ़ भेजी जा चुकी है। 24 मई को चौक में आंधी-तूफान के कारण तिरंगे का पोल गिर गया था। इससे एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी।
निगम ने गिरा हुआ पोल उठाकर निगम परिसर में रखवा दिया था। अब पहले से आधी ऊंचाई वाला पोल लगाने की योजना बनी है। बता दें कि सिटी में मकसूदां चौक, प्रताप बाग, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, रेलवे स्टेशन में 100-100 फीट के तिरंगे लगे हैं।
इस संबंध में एसडीओ धीरज सहोता ने कहा कि तिरंगे के लिए केंद्र सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से फाइनल निर्णय लिया जाएगा। प्रभु श्री राम चौक में तिरंगे की ऊंचाई इसलिए कम की जा रही है क्योंकि यह पब्लिक प्लेस है। यहां वाहनों का आवागमन अधिक है। इसलिए सतर्कता बरती जा रही है।
प्रताप बाग में लगे पोल में आ गई दरार
सिटी के प्रताप बाग में 110 फीट झंडा लगा है। जिस पोल पर तिरंगा झूल रहा है, उसमें दरार आ गई है। प्रताप बाग वेलफेयर सोसाइटी ने निगम में शिकायत देकर झंडे के पोल को बदलने की मांग की है। प्रधान राजिंदर गुप्ता ने कहा कि पोल बदलवाने के लिए मेयर से मिलेंगे।
Source link