26 lakhs cheated in the name of investment in share market | शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर 26 लाख ठगे

चंडीगढ़4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ | साइबर ठगों ने हल्लोमाजरा निवासी प्रियंक मिश्रा से 26.50 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रियंक ने बताया कि अप्रैल में मोबाइल पर एक विज्ञापन आया। बताया गया कि शेयर बाजार में लाखों कमा सकते हैं। विज्ञापन में लिंक था। जैसे ही क्लिक किया उसको ऑटोमेटिक एक ग्रुप में जोड़ लिया गया। कुछ लोगों ने खुद को शेयर मार्केट के एक्सपर्ट बताया।
आरोपियों की बातों में आकर यशस्वी सिक्योरिटी प्राइवेट लि. नामक कंपनी में पैसे इंवेस्ट करने शुरू कर दिए। मुनाफ का ग्राफ ऑनलाइन बढ़ता दिख रहा था। ऐसे करते हुए उसने साढ़े 26 लाख लगा दिए। बाद में न तो वह ग्राफ दिखा और न वह विज्ञापन। उसे ग्रुप से निकाल दिया गया और किसी ने फोन तक नहीं उठाया।
Source link