‘खाओ अपनी बीवी की कसम…’, जब यूपी विधानसभा में सपा विधायक से बोले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जानिए क्यों हुई तीखी बहस – UP Assembly verbal fight between Minister Swatantra Dev singh and Samajwadi Party MLA Mohammed Faheem irfan lclam

यूपी विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जोरदार बहस देखने को मिली. सदन में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान आमने-सामने आ गए. जैसे ही सपा विधायक ने मंत्री के विभाग में काम ना होने का आरोप लगाया, वैसे ही स्वतंत्र देव नाराज हो गए और अपनी सीट पर खड़े होकर बोले- अगर ऐसा है तो खाओ अपनी बीवी की कसम कि कोई काम नहीं हुआ है. गांव-गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है.
दरअसल, विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आपस में उलझ गए. हुआ यूं कि फहीम इरफान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत गांवों में आधे-अधूरे काम हुए हैं. बहुत सारे गांवों में पानी नहीं आ रहा है, यहां-वहां पानी की टंकियां गिर रही हैं. मंत्री ने जो जवाब दिए, वो झूठे हैं.
बस फिर क्या था, सपा विधायक की ये बात सुनकर मंत्री स्वतंत्र देव झल्ला गए. वह सीट से उठे और बोले- विधायक अपनी बीवी की कसम खा लें कि गांव में पानी नहीं आ रहा है. जिसपर फहीम इरफान से कहा कि बिल्कुल नहीं आ रहा, आप पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, वहां गांव में पानी नहीं आ रहा होगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. विधायक सरपंच को कॉल कर लें सब पता चल जाएगा.
—- समाप्त —-
Source link