Wednesday 08/ 10/ 2025 

संभल: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, संपत्ति हो सकती है कुर्क, 23 FIR दर्ज – Lookout notice issued against hair stylist Jawed Habib property may be confiscated lclamज्योति सिंह के हंगामे पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की सफाई, कहा-मुझे परेशान करने के लिए हंगामा हो रहाDr. Anil Joshi’s column – Why is rain no longer limited to one season? | डॉ. अनिल जोशी का कॉलम: बारिश अब किसी एक ही मौसम तक सीमित क्यों नहीं रह गई है?‘लोग बच्चे को ट्रोल कर रहे’, टीम इंड‍िया के क्रिकेटर हर्ष‍ित राणा के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा, फैन्स को दी नसीहत – aakash chopra defends harshit rana t20 odi indian cricket team australia tour 2025 tspokफेसबुक LIVE आकर शख्स ने किया सुसाइड का प्रयास, पत्नी बोली ड्रामा कर रहा है पतिPriyadarshan’s column – It’s up to us to choose from cricket’s past | प्रियदर्शन का कॉलम: यह हम पर है कि क्रिकेट के अतीत से हमें क्या चुनना हैGPay, Paytm और PhonePe को टक्कर देगा Zoho, पेमेंट हार्डवेयर के साथ साउंडबॉक्स लॉन्च – zoho payment launches pos service for merchents ttecmजुबली हिल्स उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नवीन यादव के खिलाफ फर्जी वोटर ID बांटने के आरोप में FIRPt. Vijayshankar Mehta’s column – Know the difference between our youth personality and character | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: हमारे युवा व्यक्तित्व और चरित्र के अंतर को जानेंसंघ के 100 साल: जब हेडगेवार ने दे दिया था सरसंघचालक पद से इस्तीफा, फिर हुआ था ‘भरत मिलाप’! – rss 100 years stories Keshav Baliram Hedgewar resigned sar sanghchalak reunion ntcppl
देश

कैसे लेजेंड बन गए सूरमा भोपाली, धन्नो, जेलर जैसे छोटे किरदार


‘शोले’ की 50वीं सालगिरह का जश्न मनाती हमारी इस सीरीज में अब बात उन किरदारों की, जो स्क्रीन टाइम के हिसाब से तो छोटे कहे जा सकते हैं. लेकिन असर के मामले में उनकी अपनी एक भरी-पूरी विरासत है. वो छोटे किरदार जो खुद ‘शोले’ जितने ही आइकॉनिक हैं. 

भारतीय सिनेमा के समृद्ध इतिहास में, कुछ किरदार इतने आइकॉनिक बन चुके हैं कि उनका नाम लेते ही उनकी इमेज आपके सामने खड़ी हो जाती है. वफादार घोड़ी की इमेज में धन्नो अमर हो चुकी है, सांभा अनंत काल तक विलेन के बगल चलने वाले उसके साथी के रूप में याद किया जाता रहेगा. गब्बर का वफादार साथी, लेकिन बदकिस्मत डाकू कालिया भारतीय सिनेमा में अमरत्व को प्राप्त हो चुका है. अमिताभ बच्चन ने खुद बाद में आई एक फिल्म में कालिया नाम का किरदार निभाया, लेकिन फिर भी कालिया बोलते ही लोगों को ‘शोले’ का कालिया ही याद आता है. भारत की महानतम फिल्म कही जाने वाली, डायरेक्टर रमेश सिप्पी की ‘शोले’ का जादू हमेशा के लिए इसी तरह सिनेमा में विद्यमान है. जहां जय, वीरू, गब्बर सिंह और ठाकुर जैसे मुख्य किरदारों को खूब लाइमलाइट मिली. वहीं, इस फिल्म के छोटे-छोटे किरदारों ने भी पीढ़ी दर पीढ़ी जनता के दिल में अपनी एक जगह बनाए रखी. 


सूरमा भोपाली

जगदीप का निभाया हुआ, सूरमा भोपाली, का किरदार, एक दिखावेबाज व्यापारी है जो अपनी बहादुरी की डींगें हांकता रहता है. वो बहुत देर तो स्क्रीन पर नहीं रहा, लेकिन मसखरे भोपाली लहजे के साथ बोली गई लाइन—हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे-वैसे ही नहीं है—ने उसे यादगार बना दिया. गब्बर और ठाकुर के बीच लगी बदले की आग के बीच, सूरमा भोपाली का किरदार हंसी की एक ठंडक लेकर आता है. उसका किरदार भारत के गांवों में मिलने वाले मजाकिया किस्सेबाजों की तरह है, जो हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं. ये किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि इसे 1988 में खुद की एक फिल्म भी मिली, जिसका टाइटल था ‘सूरमा भोपाली.’ एक छोटे किरदार के साथ ऐसा शायद ही कभी हुआ हो. 


मौसी

लीला मिश्रा, बसंती की सख्त लेकिन उसे प्यार करने वाली मौसी बनी थीं. वो एक ठेठ भारतीय मौसी का स्टीरियोटाइप थीं, जो—गप्पें मारने, बच्चों का ध्यान रखने और उन्हें डांटने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. दर्शकों को हंसा देने वाली उनकी लाइनें मजेदार तो थीं ही, पर उनमें चिंता भी झलकती थी. उनका किरदार, गांव की रूटीन जिंदगी और पारंपरिक सोच दिखाने के काम आता है, जिससे दर्शक उनसे जुड़ पाते हैं. 


इमाम साहब

आइकॉनिक एक्टर ए.के. हंगल का निभाया ये किरदार, गांव की मस्जिद का इमाम है जो देख नहीं सकता. अपने बेटे की मौत का शोक मनाते दुख भरे सीन में उनकी लाइन ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’ हर दर्शक के दिल को छू गई. बहुत कम स्क्रीन टाइम के बावजूद, आत्मसम्मान से भरी चुप्पी और दुख का दिल झकझोरने वाला चित्रण, इस किरदार को यादगार बना देता है. ये लाइन आज भी हर जगह उदासी भरे भारी सन्नाटे को तोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाती है. 


सांभा

मैक मोहन का निभाया सांभा, अधिकतर चुप रहने वाला, गब्बर का वफादार डाकू है. उसने पूरी फिल्म में एक चट्टान के ऊपर बैठे, सिर्फ एक लाइन बोली थी, ‘पूरे पचास हजार.’ केवल इस एक लाइन ने सांभा को लेजेंड बना दिया. उसका गंभीर चेहरा और वफादारी, गब्बर को और भी खतरनाक बनाते हैं. सांभा की सिंपल मगर दमदार मौजूदगी जनता को याद रह गई, उनकी ये एक लाइन आज भी जोक्स और पॉपुलर कल्चर में बहुत इस्तेमाल की जाती है.


अहमद

सचिन पिलगांवकर का किरदार अहमद, इमाम साहब का बेटा है. वो फिल्म में बहुत थोड़ी देर के लिए ही है, मगर उसकी मासूमियत और बलिदान की वजह से दर्शकों ने उसे बहुत पसंद किया. उसकी मौत ठाकुर और दोनों हीरोज के इरादे और मजबूत कर देती है, जिससे पता चलता है कि एक छोटा सा किरदार भी कहानी पर कितना गहरा असर डाल सकता है. 


जेलर

असरानी ने ‘शोले’ में जेलर का किरदार निभाया था, जो हिटलर की तरह बर्ताव करने वाला फनी किरदार था. उसका डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ आज भी लोगों को हंसा देता है. ओपनिंग सीन में उसका बेवकूफाना बर्ताव एक्शन के साथ कॉमेडी लेकर आई ‘शोले’ के लिए दर्शकों का मूड सेट कर देता है. वो अपने बड़बोले अंदाज में अंग्रेजों के जाने के बाद वाले दौर का मजाक उड़ाता है, जो बहुत पसंद किया गया था.


धन्नो

बसंती की घोड़ी, धन्नो सिर्फ एक जानवर नहीं है. वो बसंती की वफादार साथी है, जो शानदार चेज़ में जमकर तांगा खींचती है. उसका नाम और बसंती की पुकार ‘चल धन्नो!’ इतने मशहूर हुए कि भरोसे और ताकत की मिसाल बन गए. आज लोग जानवरों की सवारी पर तो नहीं चलते, लेकिन अपने भरोसेमंद वाहन कार-बाइक-साइकिल को आज भी धन्नो बुलाते हैं. ‘शोले’ में धन्नो लगभग इंसान ही लगती है और कहानी का एक प्यारा हिस्सा बन जाती है. 


कालिया

वीजू खोटे का निभाया किरदार, कालिया, गब्बर का साथी था और दो महत्चपूर्ण सीन्स में नजर आया. वो रामगढ़ पर डकैती डालता है और ठाकुर को ताना मारते हुए कहता है, ‘आओ ठाकुर आओ, अभी तक जिंदा हो?’ ये दिखाता है कि गब्बर की ताकत का असर ऐसा था कि उसके नाम की छांव तले चलने वाला कोई भी व्यक्ति हेकड़ी झाड़ सकता था. लेकिन वो कुछ ही देर बाद जय और वीरू से पिटकर वापस लौट आता है. इसके बाद उसे एक यादगार सीन में गब्बर का कहर झेलना पड़ता है, जहां लाइन थी—’अब तेरा क्या होगा कालिया?’ 

कालिया के जवाब, ‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है,’ और गब्बर के पलटवार, ‘अब गोली खा’; ने इस पूरे सीन को अद्भुत बना दिया था. इस सीन से कालिया का छोटा सा किरदार, गब्बर की बेरहमी दिखाता है. उसकी लाइनें पॉप कल्चर में इस कदर चल निकलीं कि ड्रामेटिक अंदाज के लिए इन्हें अक्सर याद किया जाता है.


हरिराम नाई

केष्टो मुखर्जी का किरदार, हरिराम नाई जेल में कैदियों के बाल काटने के साथ-साथ उनकी चुगलियां भी जेलर तक सप्लाई करता था. अपने फायदे के लिए उसने जय और वीरू की बातचीत का ब्यौरा जेलर को दिया था. दूसरों के काम में टांग अड़ाकर, अपने मजेदार बर्ताव से उसने जेल के सीन्स में जो कॉमेडी भरी, उससे ये किरदार यादगार बन गया. जेलर को खुश करने की बेवकूफाना हरकतों ने उसे एक क्लासिक साइड कैरेक्टर बना दिया था, जिसकी अटपटी बातों का भी अपना एक मजा था. 

कैसे लेजेंड बन गए ये छोटे किरदार?

‘शोले’ के लेखकों, सलीम-जावेद ने कहानी में हर किरदार को एक खास काम दिया था. सूरमा भोपाली और हरिराम को हंसी का तड़का लगाना था. मौसी का काम पारिवारिक भावनाओं को लाना था. इमाम साहब और अहमद उदासी का लेवल बढ़ा रहे थे. इसी तरह सांभा और कालिया का काम गब्बर को भयानक दिखाना था. जेलर के हिस्से फिल्म को मजेदार मूड देने का काम था और धन्नो से कहानी को एक्शन और भरोसा मिल रहा था. भारतीय महाकाव्यों की तरह ही, कोई किरदार कितना भी छोटा हो लेकिन उसका काम ‘शोले’ को एक बड़ी, मुकम्मल कहानी बनाना था.

कलाकारों ने अपनी दमदार अदायगी से इन किरदारों को स्क्रीन पर जिंदा कर दिया. जगदीप का दिखावेबाज, मजाकिया सूरमा भोपाली ऐसा किरदार लगता है जो आपको किसी भी गांव में मिल जाएगा. लीला मिश्रा की मौसी, एक आम भारतीय चाची-ताई-मौसी थी जो सबकी बहुत परवाह करती है, मगर कड़क लहजे के साथ. इमाम साहब के रोल में एके हंगल की खामोश उदासी दिल तोड़ डालती है. मैक मोहन के बेहद गंभीर रहने वाले सांभा को स्क्रीन पर चमकने के लिए केवल एक लाइन पर्याप्त थी. सचिन ने मासूम अहमद की मौत को सच्चा महसूस करवाया था. बेवकूफाना जेलर के रोल में असरानी ने थिएटर्स में हंसी की फुलझड़ियां चलवाई थीं. विजू खोटे का कालिया जितना मजबूत था, उतना ही दयनीय भी जिससे उसके सीन्स यादगार बन गए थे. चापलूस हरिराम के रोल में केष्टो मुखर्जी पर्याप्त मसखरे थे. हर किरदार ऐसा था जैसे दर्शक उससे असल जिंदगी में कहीं ना कहीं टकरा चुके हैं. 

रामगढ़ के बीहड़ की तरह ही, हर किरदार ने अपनी अतरंगी हरकतों से, हंसी से और साजिशों से भारत की आत्मा में ऐसी जगह बना ली कि ये आज भी अपनी लाइनों और दिल को छू जाने वाले मोमेंट्स के जरिए जनता की स्मृति पर छपे हुए हैं. ये हमें याद दिलाते हैं कि हर किरदार, चाहे वो कितना भी छोटा हो, एक ऐसी कहानी कह सकता है जो आने वाली कई पीढ़ियों को एंटरटेनमेंट का पर्याप्त डोज देने वाला महाकाव्य बन सकती है. 

तीसरा पार्ट आप यहां पढ़ सकते हैं: शोले@50: बीयर की बोतलों और सीटियों से बना आरडी बर्मन का संगीत संसार

दूसरा पार्ट आप यहां पढ़ सकते हैं: शोले@50: ऐसे रचा गया बॉलीवुड का महानतम खलनायक- गब्बर सिंह

पहला पार्ट आप यहां पढ़ सकते हैं: शोले@50: आरंभ में ही अंत को प्राप्त होकर अमर हो जाने वाली फिल्म


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL