Friday 15/ 08/ 2025 

लाल किले से सिंधु जल समझौते पर क्या बोले PM Modi?"किसानों के हितों से कोई समझैता नहीं…"लाल किले से बोले PM Modiक्या लाल किले का पुराना नाम जानते हैं आप?Oppo K13 Turbo Pro 5G की सेल, मिलेगा 3000 रुपये का डिस्काउंट, फोन में लगा है पंखा – Oppo K13 Turbo Pro 5G Price in India Sale on Flipkart Specifications Bank Discount ttecaक्या है मिशन ‘सुदर्शन चक्र’, जिसका PM ने लाल किले से किया ऐलान; जानेंSholay Quiz: कालिया, सूरमा, ठाकुर, गब्बर… ‘शोले’ की दुनिया में आप कौन हैं? फिल्म देखी है तो दीजिए सही जवाब – Sholay movie Quiz in hindi bollywood film sholay 50 anniversary amitabh bachchan Dharmendra Sholay kaalia gabbar szlbsरोटी में घी लगाकर क्यों खाना चाहिए? यहां जानें फायदे-नुकसान – why it is important to apply ghee to your roti know benefits tvisnN. Raghuraman’s column – Office freedom hidden in vision and the ‘Sholay’ of success | एन. रघुरामन का कॉलम: विजन में छिपी ऑफिस की आजादी और सफलता के ‘शोले’भारत पर लगाए गए टैरिफ से पुतिन बातचीत के लिए हुए तैयार, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा – US president Donald Trump says india tariff leads to Russian President Vladimir Putin agreeing to meet in alaska over ukraine warऑपरेशन सिंदूर में पिटा PAK, अचानक भारत को गीदड़भभकी क्यों देने लगा? देखें दस्तक
देश

J&K: किश्तवाड़ में बादल फटने से 46 लोगों की मौत, अस्पतालों में अफरातफरी, राहत-बचाव जारी – Cloudburst in Kishtwar death toll rescue operations update flash flood Chashoti Machail Mata Shrine ntc

उत्तराखंड के धराली, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली के बाद अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चोसिटी गांव में बादल फटने से तबाही गई है. इस आपदा में अब तक 46 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. 160 लोग घायल हुए तो 220 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. मरने वालों में दो सीआईएसएफ जवान भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह को स्थिति की जानकारी दी है. राहतकर्मी घंटों से मशक्कत कर हर एक जान को बचाने की कोशिश में जुटे हैं जो मलबे के नीचे फंसे हैं या संकट में हो. राहत बचाव कार्य जारी है. लेकिन, बारिश और कीचड़ इसमें बाधा बन रही है.

बादल फटने के बाद भयंकर बाढ़ और मलबे ने तबाही मचा दी. आपदा स्थल के पास खून से लथपथ शव पड़े हैं. अस्पतालों में भारी भीड़ है. सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायल लोगों को कंधे पर लादकर कीचड़ के बीच अस्पताल पहुंचा रहे हैं. कई पीड़ितों को तो समझ ही नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ. 

बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि चोसिटी में हालत बेहद ख़राब हैं. चोसिटी, जो मचैल यात्रा का बेस कैंप है, वहां चारों ओर तबाही और मौत का मंजर है. आने वाले समय में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

प्रशासन की कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने चोसिटी में हुए घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी दी है. लेकिन, प्रभावित इलाके से पुष्टि की गई जानकारी आने में समय लग रहा है. राहत बचाव कार्य के लिए पूरे प्रदेश से और बाहर से भी संसाधन जुटाए जा रहे हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि री संवेदनाएं और प्रार्थनाएं किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ हैं. मेरी स्थिति पर क़रीबी नज़र है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

यह भी पढ़ें: किश्तवाड़: फ्लैश फ्लड में बह गया लंगर का पूरा टेंट, जानें- मचैल माता यात्रा मार्ग पर क्या हुआ

अस्पतालों में अफरातफरी

अस्पतालों से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं वह इस आपदा की भयावहता को बयां करने के लिए काफी है. कई अस्पतालों में तो ज़मीन पर भी इलाज किया जा रहा है, क्योंकि बेड की कमी हो गई. 

मलब में दबे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया (Photo: PTI)

शवों पर सफेद कफन, मातम में डूबा गांव

चोसिटी और उसके आस-पास के गांव मातम में डूब गए हैं. लोग अपने प्रियजन को ढूंढने की हर संभव प्रयास में जुटे हैं. शवों को सड़क किनारे सफेद कफन में ढककर रखा गया और फिर अस्पताल भेजा गया.

जिन लोग प्रियजन मिल नहीं रहे थे वो लोग बेसुध दिखे. किश्तवाड़ के विधायक शुगन परिहार ने उन लोगों से जिनमें महिलाएं और बच्चियां थी उन्हें सांत्वना दी. 

महिला ने किया भारतीय सेना का धन्यवाद

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए एक महिला ने कहा, ‘मैं भारतीय सेना की तहे दिल से मुझे बचाने के लिए शुक्रिया करती हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं बचूंगी.’

फ्लैश फ्लड से बचाए गए एक पीड़िता ने कहा, ‘जब बादल फटा, तो हमें बहा ले गया और मैं एक कार के नीचे फंस गया. मेरी मां एक बिजली के खंभे के नीचे थी. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और सेना और सीआरपीएफ की गाड़ियां तुरंत पहुंच गईं.’

मचैल यात्रा के बीच आया कहर

यह गांव मचैल माता यात्रा का बेस कैंप है, और हादसा गुरुवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुआ. इस समय यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. अचानक आई बाढ़ और मलबे ने घर, दुकानें और वाहन बहा दिए.

सुरक्षा कैंप और बस अड्डे पर खड़ी कई गाड़ियां भी पानी में बह गईं. चमत्कारिक रूप से, बाढ़ के बीच गांव के बीचोंबीच स्थित मंदिर सुरक्षित रहा. लंगर और कई दुकानें भी बाढ़ में बह गईं. बस अड्डे पर खड़े वाहनों को गंभीर नुकसान हुआ.

—- समाप्त —-




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL