Sunday 31/ 08/ 2025 

एक क्लिक में पढ़ें 31 अगस्त, रविवार की अहम खबरेंआप की अदालत: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस की तुलना शिशुपाल से की, बिहार के मतदाताओं से EVM के बटन को सुदर्शन चक्र के रूप में इस्तेमाल करने को कहाचीन में PM मोदी का भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत, देखेंPM मोदी को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फोन किया, यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम पर हुई बातLove Story का खौफनाक अंत! बांदा में पहले युवक ने, फिर 11वीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान – man girl student committed suicide in love lclcn'भारत जल्द बनाएगा स्वदेशी जेट इंजन, तैयारियां लगभग पूरी', राजनाथ सिंह ने किया ये बड़ा ऐलानइलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, UP के चार मेडिकल कॉलेजों में स्पेशल आरक्षण वाली व्यवस्था पर लगाई रोक – allahabad hc cancel up four medical college reservation tstsdमहुआ मोइत्रा ने अमित शाह पर की विवादित टिप्पणी, सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्या ने की निंदाप्लास्टिक, कचरा और ऑटो रिक्शा… विदेशी व्लॉगर ने दिखाई पाकिस्तान के पॉश बीच की तस्वीर – pakistan beach viral video foreign vlogger story tstsdRajat Sharma's Blog | मोदी, शी, पुतिन मुलाकात : नई विश्व व्यवस्था के आग़ाज़ का संकेत?
देश

जम्मू बाढ़ के बीच शख्स ने कंधे पर उठाकर बचाया बछड़ा, वीडियो वायरल – Man carries calf on shoulder amid flood video viral rttw

जम्मू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  इसमें एक शख्स बाढ़ जैसे हालात में अपने कंधे पर एक बछड़े को उठाकर सुरक्षित जगह ले जाता दिख रहा है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश ने जम्मू संभाग में काफी नुकसान किया है. कई जगह बादल फटे हैं. अचानक आई बाढ़ से नदियां उफान पर हैं.  भूस्खलन और सड़कों-पुलों को काफी नुकसान पहुंचा है.  निचले इलाके पानी में डूबे हुए हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जम्मू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बाढ़ जैसे हालात के बीच एक बछड़े को कंधे पर उठाए हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं टूटी सड़कें और घूमता मलबा उफनते पानी का दबाव. जबकि एक व्यक्ति बछड़े को प्लास्टिक की चादर से सावधानीपूर्वक ढक रहा है और लगातार बारिश का सामना करते हुए उसे सुरक्षित रख रहा है.

बादल फटने से आई तबाही
नरिंदर सिंह ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “गौ माता की सेवा का मिलेगा आशीर्वाद. बाढ़ के हालात में गौ माता को सुरक्षित रखते हुए गौ मां के सेवक.  पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश ने जम्मू संभाग में भारी तबाही मचाई है, जिससे बादल फटने, अचानक बाढ़ आने , नदियों में उफान, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और पुलों तथा सड़कों जैसे बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. निचले इलाके जलमग्न बने हुए हैं, जिससे निवासियों को विषम परिस्थितियों से निपटने में कठिनाई हो रही है.

वीडियो पर लोग जमकर कर रहे कमेंट
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है, जिसमें व्यक्ति की बहादुरी और करुणा की प्रशंसा की जा रही है. वीडियो में, व्यक्ति बछड़े को अपने कंधे पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके, क्योंकि बाढ़ जैसी स्थिति के कारण यह क्षेत्र असुरक्षित हो गया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.  इंस्टाग्राम यूज़र्स इस वीडियो से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने उस व्यक्ति के साहस और करुणा की सराहना की. कई लोगों ने बछड़े की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले उसे “सच्चा हीरो” कहा. एक यूजर, लवली सुमन ने लिखा- “मेरा विश्वास करो, वह वास्तव में एक रत्न है.” एक दूसरे यूजर कुल्लुवी ने लिखा-अच्छे दिल वाले पुरुष. एक अन्य यूजर ने पुछा- सच्चू शर्मा ने टिप्पणी की, “इस आदमी के लिए बहुत सम्मान”.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88