Tuesday 07/ 10/ 2025 

क्या गाजा में कामयाब होगी ट्रंप की शांति योजना? मिस्र में इजरायल-हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू – Israel Hamas begin indirect negotiations Egypt Trumps Gaza peace plan ntcऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जमकर किया AI का इस्तेमाल, पाकिस्तान को चटाई धूल, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव साहनी ने बतायायोगी का ऑर्डर: 48 घंटे में 20 एनकाउंटर! यूपी में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ और ‘खल्लास’ से बदमाशों में खौफ – cm Yogi order results 20 encounters 48 hours Operation Khallas criminals up police ntcबाबा चैतन्यानंद सरस्वती का 'फाइव स्टार' सीक्रेट, डीन ने लड़कियों को धमकी देकर रात गुजारने के लिए बुलायाबिहार में चालीस साल बाद दो चरण में चुनाव, जानें- चाचा vs भतीजे की लड़ाई में किसका क्या दांव पर – bihar election 2025 nitish vs tejashwi yadav battle 14 november counting ntcCJI गवई के ऊपर हमले की कोशिश पर आया PM मोदी का बयान, बोले- 'हमारे समाज में ऐसे कृत्यों के लिए…'‘ड्रोन चोर’ की अफवाह और भीड़ का कहर… लोगों ने ली शख्स की जान, 3 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 आरोपी गिरफ्तार – drone thief rumours man lynched raebareli uttar pradesh police opnm2सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर वकील ने की जूता फेंकने की कोशिश, चिल्ला कर कहा- सनातन का नहीं चलेगा अपमानदिल टूटने पर अमाल ने ल‍िखा था आल‍िया की फिल्म का गाना, बोले- वो दर्द सच्चा था… – amaal mallik roke na ruke naina song varun dhawan alia bhatt tmovjदेश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जानें हर सीट की पूरी डिटेल
देश

लखनऊ: नीली बत्ती लगी फॉर्च्यूनर रोकी तो भड़क उठा फर्जी IAS, पीछे हट गए सिपाही! फिर यूं खुली पोल – Fortuner stopped fake IAS got angry Lucknow police Saurabh Tripathi lclam

लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे जलसाज को गिरफ्तार किया है, जो अपने आपको भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर का आईएएस अधिकारी बताकर ठगी कर रहा था. ये जालसाज लग्जरी गाड़ियों का काफिला रखता था और राजधानी की बेशकीमती सोसाइटी में फ्लैट लेकर रह रहा था. इस जालसाज ने हर गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सचिवालय/विधानसभा/विधानपरिषद का पास और गाड़ी पर आईएएस अफसर की तरह लाल-नीली बत्ती के फ्लैशर लाइट लगा रखी थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी के पास से बरामद हुई इनोवा, मर्सिडीज, डिफेंडर जैसी 6 लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ इन सभी पर लगे सचिवालय पास की जानकारी जुटाने में लग गई है. 

आपको बता दें कि पुलिस ने बीते बुधवार रात वजीरगंज इलाके में चेकिंग के दौरान एक नीली बत्ती लगी फॉर्च्यूनर लीजेंडर गाड़ी को रोका था. जिसपर उसके अंदर बैठे शख्स ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम को अर्दब में लेते हुए बड़े रौबदार ढंग से खुद को भारत सरकार का सीनियर आईएएस बताकर अपना नाम सौरभ त्रिपाठी बताया. आईएएस सुनकर सिपाही-दारोगा पीछे हट गए लेकिन इंस्पेक्टर वजीरगंज परिचय पूछने के बहाने गाड़ी के करीब गए. उन्होंने गाड़ी के अंदर झांका तो अंदर दो लाल/नीली बत्ती रखी थी. इसपर इंस्पेक्टर को शक हुआ कि अफसर है तो गाड़ी के अंदर यह फ्लैशर लाइट क्यों रखी हैं? 

ऐसे में इंस्पेक्टर ने गहराई से सवाल करना शुरू किया तो सौरभ त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के तमाम सीनियर आईएएस अफसर के नाम बताते हुए पुलिसवालों को अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली. जब पुलिस ने पूछताछ के साथ तलाशी शुरू की तो सौरभ त्रिपाठी के पर्स से आठ बैंक कार्ड मिले जिसमें किसी पर प्रेम कुमार मिश्रा नाम लिखा था तो किसी पर प्रतीक दुबे तो किसी कार्ड पर सौरभ त्रिपाठी. 

पुलिस ने लग्जरी गाड़ी के नंबर से कागजात ऑनलाइन चेक किया तो गाड़ी किसी जयदीप नामक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड मिली. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी में रखे लैपटॉप को खोलकर देखा तो उसमें भारत सरकार की तरफ से जारी की गई एनआईसी की मेल आईडी मिली.  मेल आईडी पर पूछताछ की गई तो पता चला कि सौरभ त्रिपाठी को साल 2022 तक Ministry of Electronics and Info technology की CDAC संस्था के द्वारा एक योजना के अंतर्गत ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर चयनित किया था. वहीं से सौरभ त्रिपाठी की saurabh.t@gov.in मेल id बनी थी, जिसका इस्तेमाल वह अलग-अलग जिलों में तैनात अफसरों को मेल भेजकर लोगों की सिफारिश करता था. 

पुलिस ने फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी से पूछताछ के बाद जब उसके गोमती नगर विस्तार स्थित सोसाइटी पर छापेमारी की तो वहां छह लग्जरी गाड़ियां जिनमें- 3 इनोवा क्रिस्टा, 1 फॉर्च्यूनर लीजेंडर, 1 रेंज रोवर डिफेंडर और 1 मर्सिडीज़ कार बरामद हुई. फिलहाल, पुलिस ने बरामद सभी 6 गाड़ियों को जब्त कर लिया है. उनके कागजात की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने गाड़ियों पर मिले सचिवालय पास की भी पड़ताल शुरू कर दी है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL