Monday 08/ 09/ 2025 

भारत के इस राज्य में लगे भूकंप के झटके, मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा केंद्र, जानिए तीव्रताApradh Ka Jahan: सोनम-राज समेत 8 पर आरोप तय, राजा के परिवार ने कहा- फांसी दो'सबसे अच्छा काम किया है', नितिन गडकरी की तारीफ करते नजर आए अखिलेश के करीबी सपा नेताPitru Paksha 2025: द्वितीया तिथि का श्राद्ध कल, जानें- इसका महत्व, नियम और तर्पण विधि – pitru paksha 2025 date second day of shradh dwitiya tithi shradh vidhi and niyam tviszउपराष्ट्रपति चुनाव: राधाकृष्णन Vs सुदर्शन, कल किसे मिलेगी जीत? कहां और कैसे होगी वोटिंग, जानें सबकुछलगातार फ्लॉप फिल्मों से कमजोर हुआ Tiger का करियर?'आधार कार्ड को माना जाए 12वां दस्तावेज', बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेशलखनऊ: फर्जी IAS का पीए भी झाड़ता था रौब, मिलती थी इतनी सैलरी, साथ में VIP प्रोटोकॉल – Lucknow Fake IAS Saurabh Tripathi PA also used to show off salary lclamमेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की राह होगी आसान? भारत ने बेल्जियम को भेजा सुविधाओं का पूरा ब्यौराताजमहल तक पहुंचा यमुना का पानी
देश

संजू, रिंकू और जितेश… एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग11 में ये तिकड़ी बढ़ाएगी सूर्या-गंभीर की टेंशन, जानें किसका दावा मजबूत – Sanju samson Rinku singh jitesh sharma Team India playing 11 in Asia Cup know details ntcpas

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. यूएई की टीम भारत की तुलना में मजबूत नहीं है लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के सामने सही प्लेइंग 11 को लेकर कई सवाल जरूर होंगे. इन खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची हो सकती है…

संजू सैमसन बनाम जितेश शर्मा

संजू सैमसन आम तौर पर ओपनिंग करते हैं, लेकिन उनकी जगह शुभमन गिल पहले ही तय कर चुके हैं. तिलक वर्मा नंबर-3 पर खेलेंगे, ऐसे में सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा, जहां उनका अनुभव कम है. इसके उलट, जितेश शर्मा का रोल एक फिनिशर का है और उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. अब देखना होगा सूर्या जितेश या सैमसन में से किसे मौका देते हैं.

बुमराह को मिलेगा आराम या…

बुमराह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20I नहीं खेला है. देखना होगा कि यूएई के सामने उन्हें मौका मिलता है या सीधे वो पाकिस्तान के खिलाफ ही नजर आते हैं. भारत के पास अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा जैसे विकल्प मौजूद हैं.

रिंकू सिंह बनाम शिवम दुबे

फिनिशर की भूमिका में रिंकू और शिवम दुबे में से एक को ही मौका मिलेगा. शिवम के पास बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का विकल्प भी है, जबकि रिंकू ने हाल ही में यूपीटी20 2025 में फॉर्म हासिल की. हालांकि, दुबे की ऑलराउंड क्षमताएं उन्हें बढ़त दे सकती हैं, लेकिन दुबई की पिच के हिसाब से फैसला होगा.

यह भी पढ़ें: एशिया कप की टीम से श्रेयस अय्यर क्यों हुए OUT? पूर्व सेलेक्टर ने बताई ये वजह

भारत की एशिया कप टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल.
 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88