मध्य प्रदेश में जो बीमारी फैल रही वो क्या है, क्यों इसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है?

मेलियोइडोसिस एक गंभीर बीमारी है जो बैक्टीरिया से होती है. हालांकि इसके शिकार बन चुके ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं हैं. हाल ही में एम्स भोपाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी के पूरे लक्षण टीबी की तरह होते हैं. अगर इसके शिकार लोगों को समय पर इलाज न मिले तो 40% मरीजों की मौत भी हो सकती है. खासतोर से डायबिटीज, लीवर या किडनी की बीमारी से पीड़ित या कमजोर इम्युनिटी सिस्टम वाले लोगों को ज्यादा खतरा है.
कैसे फैलता है ये बैक्टीरिया?
20 जिलों में सामने आए मामले
मेलियोइडोसिस बैक्टीरिया के मामले अब तक मध्य प्रदेश के 20 जिलों में सामने आ चुके हैं. खास तौर से ये ग्रामीण इलाकों में ज्यादा फैल रहा है, अब तक मध्य प्रदेश में इसके 130 मामले सामने आ चुके हैं. AIIMS भोपाल की ओर से हाल ही में इस पर एक रिपोर्ट भी जारी की गई है, इसमें बताया गया है कि इस बीमारी की वजह से हर 10 में से 4 लोगों की मौत हो जाती है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि यह बैक्टीरिया पानी, मिट्टी की वजह से फैल रहा है.
टीबी जैसे लक्षण, अनदेखी न करें
क्या हैं इसके लक्षण, कब आते हैं नजर?
मेलियोइडोसिस का सबसे बड़ा लक्षण बुखार है. बैक्टीरिया के संपर्क में आने से खासी और सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है. इसके अलावा शरीर में फोड़े और घाव की समस्या भी हो सकती है. इसके अलावा सिरदर्द, पेट दर्द, मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रह सकती है. गंभीर मामलों में निमोनिया, सेप्सिस तथा मौत तक हो सकती है. इसके लक्षण 1 से 3 सप्ताह में दिख सकते हैं, कई बार इसके लक्षण महीनों या सालों बाद भी नजर आ सकते हैं. यह किसी एक अंग को या पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है. एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को डायबिटीज, लिवर या किडनी की बीमारी पहले से, उन्हें इससे ज्यादा खतरा है. इसके अलावा कैंसर रोगी, कमजोर इम्युन सिस्टम वाले लोगों को भी इससे सावधान रहना चाहिए.
बचाव के लिए क्या करें?
मेलियोइडोसिस एक घातक बीमारी है, 10 से 4 लोगों की इससे मौत हो सकती है. इसलिए लक्षण दिखने पर तुरंत ही इसका इलाज लेना चाहिए. बीमारी के बारे में जानकारी होने के बाद 2 से 8 सप्ताह तक एंटीबायोटिक्स इंजेक्शन लगते हैं, इसके अलावा 3 से 6 माह तक दवा खानी होनी होती है, बस इसका कोर्स करना जरूरी है. इससे बचाव के लिए जरूरी ये है कि अगर घाव है तो मिट्टी और दूषित पानी से दूर रहें, डॉक्टरों को लक्षण बताएं.
Source link