Sunday 05/ 10/ 2025 

Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर दिखना है सुंदर, इन 5 आसान तरीकों से घर बैठे पाएं ग्लोइंग स्किन – Karwa Chauth 2025 special beauty tips for natural Glowing face easy skincare tips at home tvisxJF-17 इंजन विवाद: रूस-पाकिस्तान डील के दावों पर भारत में सियासी भूचाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामनेजयपुर: बीच सड़क पर लड़के और लड़कियों ने एक दूसरे को मारे थप्पड़, चप्पल से पीटा… वीडियो वायरल – jaipur boys and girls slapped beat each other video goes viral lclntटीचर ने चेक में 7616 को लिखा 'Saven Thursday Six Harendra Sixtey', फोटो वायरल होने पर सस्पेंडलिफ्ट का गेट खुला तो सामने फन फैलाए बैठा था कोबरा! नोएडा की सोसायटी में मच गया हड़कंप – Noida cobra snake sitting hood spread in society lift lclaयूके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भारतीय नौसेना के साथ समुद्री कोंकण अभ्यास किया शुरू, जानिए क्या है इसमें खास‘योगी जी चाहें तो दे दूंगा लिस्ट’, वाराणसी में अवैध निर्माण पर अजय राय का बड़ा दावादेश के इस पूर्वी राज्य में भारी बारिश, तट की ओर बढ़ रहा गहरा दबाव, मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाहगाजा में है हमास की 1.5 KM लंबी सुरंग! इजरायल ने किया खुलासामॉनसून की विदाई के बाद भी बारिश का कोहराम, बिहार में आज भी बरसेगा मेघ, हिमाचल में आंधी और ओले; जानें अन्य राज्यों के हाल
देश

PAK vs SL: पाकिस्तान के लिए आज ‘करो या मरो’ की जंग, श्रीलंका से मिलेगी चुनौती, प्लेइंग 11 में हो सकते हैं कई बदलाव – Pakistan vs Sri Lanka Super Fours ASIA CUP pak vs sl playing 11 ntcpas

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में शुरुआती झटके झेलने के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों मंगलवार को जब आमने-सामने होंगे तो वे इस अहम चरण में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए बेताब होंगे. श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में अपराजित रहते हुए आसानी से प्रवेश किया था. लेकिन सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश से चार विकेट की हार के शिकार हुए. इस हार ने न सिर्फ उनकी लय बिगाड़ी बल्कि टी20 एशिया कप में उनकी आठ मैचों की शानदार जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया.

दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम में मैदान से बाहर के मुद्दों ने सुर्खियां बटोरीं हैं, जिससे मैदान पर उनका औसत प्रदर्शन दब गया है. वे अव्यवस्था में हैं, क्योंकि रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों उन्हें एक और करारी हार झेलनी पड़ी, जो इस टूर्नामेंट में ‘मेन इन ब्लू’ से उनकी दूसरी हार थी.

यह भी पढ़ें: अब PAK खिलाड़ी हारिस रऊफ की पत्नी ने छेड़ी जंग की बात… भारत से हार के बाद भी सुधर नहीं रहे पाकिस्तानी

भारत और बांग्लादेश के पास दो-दो अंक हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव की टीम बेहतर नेट रन रेट की वजह से शीर्ष पर है. श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. कम समय में सुधार की गुंजाइश न होने के कारण अब पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा और उनकी टीम भारी दबाव में ‘करो या मरो’ की स्थिति का सामना कर रहे हैं.

श्रीलंका, अपनी मज़बूत दौड़ के बावजूद, अपनी समस्याओं से जूझ रहा है. नाज़ुक मध्यक्रम चिंता का कारण है, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 5 पर दासुन शनाका की जवाबी पारी ने थोड़ी राहत दी. ग्रुप स्टेज में लगातार दो अर्धशतक जमाने वाले पथुम निसांका अब खराब दौर से गुजर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत से पिटा तो फिर ICC के पास पहुंचा पाकिस्तान, अब इस मामले को लेकर की शिकायत

हालांकि, कुशल मेंडिस और कामिल मिशारा अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और आवश्यक स्थिरता दे सकते हैं. स्पिन के जादूगर वानिंदु हसरंगा, साथ ही दुष्मंथा चमीरा, चरित असलंका और शनाका ने भी मैचों में प्रभावी योगदान दिया है.

उभरते ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे, जिनके पिता का पिछले हफ्ते निधन हो गया था, थोड़े अंतराल के बाद टीम में लौट आए हैं. उनकी वापसी से टीम का मनोबल और गहराई दोनों बढ़ सकते हैं.

पाकिस्तानी की संभावित प्लेइंग XI: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनः पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL