Sunday 05/ 10/ 2025 

यूके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भारतीय नौसेना के साथ समुद्री कोंकण अभ्यास किया शुरू, जानिए क्या है इसमें खास‘योगी जी चाहें तो दे दूंगा लिस्ट’, वाराणसी में अवैध निर्माण पर अजय राय का बड़ा दावादेश के इस पूर्वी राज्य में भारी बारिश, तट की ओर बढ़ रहा गहरा दबाव, मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाहगाजा में है हमास की 1.5 KM लंबी सुरंग! इजरायल ने किया खुलासामॉनसून की विदाई के बाद भी बारिश का कोहराम, बिहार में आज भी बरसेगा मेघ, हिमाचल में आंधी और ओले; जानें अन्य राज्यों के हाल‘नेतन्याहू पर बिल्कुल भरोसा नहीं, ट्रंप से उम्मीदें…’, इजरायल की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, बंधकों को घर लाने की अपील – tel aviv protests gaza war ceasefire hostage release hamas trump peace plan ntcजब को-पायलट बने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, शिवराज चौहान ने पटना से नई दिल्ली की हवाई यात्रा का शेयर किया अनुभवN. Raghuraman’s column – Can we celebrate gratitude at least on Sunday? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या हम कम से कम रविवार को कृतज्ञता-पर्व मना सकते हैं?पति-पत्नी और प्रेमी के बीच हो रही थी लड़ाई, सुलह कराने पहुंचा हवलदार तो कर दी पिटाई – husband wife and lover beaten Police Constable Dhanbad news lclyओडिशा, जम्मू-कश्मीर, बिहार समेत देश के 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट, अगले कुछ दिनों तक नहीं मिलनेवाली है निजात
देश

‘हम अमेरिका के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं…’ UNGA में ट्रंप से मिलने के बाद बोले ब्राजील के राष्ट्रपति लूला – lula trump brazil us trade tensions unga meeting relations ntc

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने उम्मीद जताई है कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंधों को सुधार पाएंगे. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान हुई अपनी मुलाकात के बाद, लूला ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव और कूटनीतिक दबाव को कम करने पर बातचीत हुई.

लूला ने पत्रकारों से कहा, “मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को यह बताना जरूरी समझा कि हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है.” उन्होंने हालांकि बातचीत में क्या पेशकश की जाएगी, इसका विवरण देने से इनकार कर दिया.

आपको बता दें कि ट्रंप ने जुलाई में ब्राजील के अधिकांश सामानों पर 50% का टैरिफ लगाया था. यह कदम उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थन में उठाया था, जिन्हें 2022 के चुनाव हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में 27 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

यह भी पढ़ें: ’39 सेकंड तक हमारे बीच…’, जिस लूला को तबाह करने की कसमें खा रहे थे ट्रंप, देखते ही मिले गले

अगले हफ्ते मुलाकात तय

ट्रंप ने इस कार्रवाई को अपने खिलाफ “विच हंट” का बदला बताया था. इसके बाद ब्राजील के कई सरकारी अधिकारियों के वीज़ा रद्द कर दिए गए.

लूला ने कहा कि उन्हें लगता है कि ट्रंप ने ब्राजील के बारे में गलत जानकारी के आधार पर ऐसे ‘अस्वीकार्य’ निर्णय लिए. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें ब्राजील के बारे में गलत जानकारी दी गई है.”

हालांकि, दोनों नेताओं की कुछ सेकेंड की मुलाकात के बाद, ट्रंप ने लूला को अगले हफ्ते बातचीत के लिए आमंत्रित किया और कहा कि उन दोनों के बीच “शानदार केमिस्ट्री” है, जो एक अच्छा संकेत है.

यह भी पढ़ें: क्या ब्रिक्स बनेगा ट्रंप के टैरिफ वॉर की राह का रोड़ा? ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला करेंगे सभी देशों संग चर्चा

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL