Pt. Vijayshankar Mehta’s column- Hanuman Chalisa gives us the confidence to avoid bad habits | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: हनुमान चालीसा हमें दुर्गुणों से बचने का आत्मविश्वास देती है

- Hindi News
- Opinion
- Pt. Vijayshankar Mehta’s Column Hanuman Chalisa Gives Us The Confidence To Avoid Bad Habits
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पं. विजयशंकर मेहता
दुर्गुणों के कारण जीवन में कुछ घटनाएं लंबा सन्नाटा दे जाती हैं। प्रायश्चित, संताप, अवसाद भी दुर्गुणों के परिणाम हैं। दुर्गुण जब प्रवेश कर रहे होते हैं तो उनमें एक आकर्षण होता है और इसलिए लोग उनमें डूब जाते हैं। लेकिन दुर्गुण अपना परिणाम देने के बाद बड़ा सताते हैं।
हमारे यहां कहा जाता है कि यदि ध्यान बराबर करते रहें तो आत्मा तक की यात्रा कर लेंगे। और एक अंतरात्मा की आवाज होती है, जो हमें दुर्गुणों से बचाती है। इसमें अद्भुत क्षमता होती है। लेकिन इन दिनों क्राइसिस ऑफ कॉन्शंस है। इसलिए हनुमान चालीसा से मेडिटेशन का एक आग्रह सबके जीवन में होना चाहिए।
जयपुर से आज नवमी के दिन शाम को साढ़े छह बजे से श्रीहनुमान चालीसा को मंत्र मान कर महापाठ किया जाएगा। सोशल मीडिया के अनेक माध्यमों से देश और विदेश में इसका प्रचार-प्रसार होगा। और लंका में श्रीराम और रावण के युद्ध की छठवीं रात जो घटनाएं घटीं, उस पर प्रवचन भी होगा।
इस कार्यक्रम से जुड़ने पर हमें यह समझ में आ जाएगा कि दुर्गुण हमें घेरेंगे और हमें ही उनसे बचना है। अगर दुर्गुण जीत गए तो हम और हमारे साथ रहने वाले लोग इसकी बड़ी कीमत चुकाएंगे। इसलिए इस कार्यक्रम से जुड़िए। हनुमान चालीसा के महापाठ को जन-जन तक पहुंचाइए। क्योंकि हनुमान चालीसा रूपी मंत्र हमें आत्मविश्वास देता है कि हम दुर्गुणों से बचें, गलत काम ना करें।
Source link