देश
कटनी में BJP नेता नीलेश रजक की हत्या

एमपी के कटनी जिले के कैमोर में हिंदू संगठन और बीजेपी से जुड़े नेता नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या के बाद उपजा तनाव. अब पुलिस की कड़ी कार्रवाई से शांत होता दिख रहा है. हत्या के दोनों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए हैं. एडिशनल एसपी संतोष डहरिया ने बताया कि हत्या के दोनों आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसफ को अलसुबह जिले के कजरवारा से पकड़ा गया.
Source link