Tuesday 02/ 12/ 2025 

Aaj Ka Meen Rashifal 2 December 2025: संघर्ष के बाद मिलेगा धन, मानसिक तनाव दून होगालॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने ली गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या की जिम्मेदारी, पोस्ट में कहा- "आज से नई जंग शुरू, यह ग्रुप का गद्दार था"एक क्लिक में पढ़ें 2 दिसंबर, मंगलवार की अहम खबरेंपीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, कहा- भारत के लोग संकट की इस घड़ी में द्वीपीय राष्ट्र के साथ हैं खड़ेक्या है ‘जिहाद’ का मतलब, इस पर आमने-सामने क्यों हैं मौलाना मदनी और आरिफ मोहम्मद खानकर्नाटक में एक और ब्रेकफास्ट मीटिंग! अब डीके शिवकुमार के घर जाएंगे सिद्धारमैया, बन जाएगी बात?मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी में दारोगा ने लगाई आग, पुलिसकर्मी पर 10 हजार मांगने का आरोप – meerut beauty parlour owner accuses cop of arson lohianagar lclarसंसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'वे जितना हारते जा रहे हैं, उतना…'MP में भरभराकर गिरा 50 साल पुराना पुललोकसभा में इस हफ्ते वंदे मातरम् पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे-सूत्र
देश

‘मैच के अंतिम पलों में बस बाइबिल की पंक्तियों को दोहराया’… जीत के बाद भावुक हुईं जेमिमा – Jemimah Rodrigues emotional video after ind vs aus world cup semifinal record ntcpas

ऑस्ट्रेलिया को महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइल मैच में धूल चटाने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्स के आंखों में आंसू थे. ये आंसू खुशी के थे, विश्वास के थे और सपनों के हकीकत में बदलने के थे. 339 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर चेज करने जब भारतीय टीम उतरी तो फैन्स को कहीं न कहीं लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया सरीखी टीम के सामने शायद ये नामुमकिन है. लेकिन एक छोर पर खड़ी जेमिमा को ये मुमकिन लग रहा था. सामने वाले छोर से विकेट गिरते रहे. लेकिन जेमिमा का हौसला बढ़ता रहा.

जेमिमा ने शतक भी लगाया तो कोई खुशी जाहिर नहीं की. क्योंकि उन्हें पता था कि इस शतक से कहीं जरूरी है भारत की जीत. देश की जीत. जो उसे फाइनल में ले जाएगी. हुआ भी वही. जेमिमा अंत तक टिकी रहीं. उन्होंने धैर्य भी दिखाया और जोश भी. आखिरकार 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर फाइनल का टिकट ले ही लिया.

यह भी पढ़ें: IND W vs AUS W Highlights: जेमिमा-हरमन ने दिलाया भारत को वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट, डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

जीत के बाद इमोशनल हुईं जेमिमा

मैच के दौरान भी जब कैमरा जेमिमा पर गया तो उन्हें कुछ बुदबुदाते सुना गया. वो ऊपर वाले से भारत की जीत की दुआ कर रहीं थीं. मैच के बाद जब स्टेडियम भारत और जेमिमा के शोर से गुंजायमान हुआ तो जेमिमा के आंखों से आंसू छलक गए. 

जीत के बाद क्या बोलीं जेमिमा

जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लेते वक्त जेमिमा ने कहा, ‘मैं यीशु का धन्यवाद करना चाहती हूं, क्योंकि मैं यह अपने दम पर नहीं कर सकती थी. मैं अपनी मां, पिता, कोच और उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने इस पूरे समय मुझ पर भरोसा किया.’ उन्होंने कहा कि  मेरा बस एक ही लक्ष्य था. भारत को यह मैच जिताना, क्योंकि हम कई बार ऐसी परिस्थितियों में हार चुके थे.

यह भी पढ़ें: जेमिमा का जादू, हरमन का क्लास… भारत ने ऐसे किया वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज

शतक पर क्या बोंली जेमिमा

जेमिमा ने कहा कि आज का दिन मेरे 50 या 100 रन के बारे में नहीं था. आज का दिन भारत को जिताने के बारे में था. मुझे पता है कि मुझे कुछ मौकों पर किस्मत ने साथ दिया, लेकिन मुझे लगता है कि भगवान ने सब कुछ सही समय पर दिया.

बाइबिल की लाइनें दोहरा रही थीं…

जेमिमा ने कहा कि शुरुआत में मैं बस फोकस बनाए रखने की कोशिश कर रही थी और खुद से बातें कर रही थी. लेकिन अंत में, मैं बाइबिल की एक पंक्ति दोहरा रही थी, क्योंकि मेरी ऊर्जा खत्म हो चुकी थी, मैं बहुत थक गई थी. वह पंक्ति थी,  ‘बस स्थिर रहो, भगवान तुम्हारे लिए लड़ेंगे.’ मैं बस खड़ी रही. और उन्होंने मेरे लिए लड़ाई लड़ी.

बता दें कि अब भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है. भारतीय महिला टीम अपने पहले खिताब की तलाश में है. इससे पहले वह 2005 और 2017 में फाइनल तक का सफर हासिल कर चुकी है. लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL