जानलेवा साबित हुआ साइबर फ्रॉड, नौकरी का झांसा देकर की ठगी, महिला ने की आत्महत्या – jhansi cyber fraud victim suicide police investigation ntc

साइबर ठगी किस हद तक क्रूर और खतरनाक हो सकती है इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आया है. यहां एक 21 साल की युवती ने कथित तौर पर साइबर ठगी का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी.
28 अक्टूबर से लापता थीं भावना
पुलिस के मुताबिक, शेर सिंह पाल की पत्नी भावना पाल झांसी के बारुआसागर इलाके के मिलन मोहल्ले की निवासी थीं. 28 अक्टूबर को वह लापता हो गई थीं. काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार को उनका शव बेतवा नदी में नौटघाट पुल के पास मिला.
यह भी पढ़ें: ‘कॉरपोरेट प्रोफेशनल’ से ‘साइबर क्रिमिनल’ बने दोस्त, लोगों को ऐसे लगाया लाखों रुपए का चूना
भावना के पति शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले भावना ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई थीं. ठगों ने नौकरी देने का झांसा देकर उनसे पैसे ले लिए और धोखाधड़ी की, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं.
यह भी पढ़ें: पुणे: साइबर ठगों ने रिटायर्ड अधिकारी से ऐंठे 1.19 करोड़, सदमे से मौत
खाते से गायब 5000 रुपये
बारुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि परिवार ने कहा है कि भावना के खाते से करीब 5,000 रुपये गायब थे. हालांकि, साइबर ठगी के मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. राहुल राठौर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और शिकायत मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
—- समाप्त —-
Source link