Tuesday 02/ 12/ 2025 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने ली गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या की जिम्मेदारी, पोस्ट में कहा- "आज से नई जंग शुरू, यह ग्रुप का गद्दार था"एक क्लिक में पढ़ें 2 दिसंबर, मंगलवार की अहम खबरेंपीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, कहा- भारत के लोग संकट की इस घड़ी में द्वीपीय राष्ट्र के साथ हैं खड़ेक्या है ‘जिहाद’ का मतलब, इस पर आमने-सामने क्यों हैं मौलाना मदनी और आरिफ मोहम्मद खानकर्नाटक में एक और ब्रेकफास्ट मीटिंग! अब डीके शिवकुमार के घर जाएंगे सिद्धारमैया, बन जाएगी बात?मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी में दारोगा ने लगाई आग, पुलिसकर्मी पर 10 हजार मांगने का आरोप – meerut beauty parlour owner accuses cop of arson lohianagar lclarसंसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'वे जितना हारते जा रहे हैं, उतना…'MP में भरभराकर गिरा 50 साल पुराना पुललोकसभा में इस हफ्ते वंदे मातरम् पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे-सूत्रबिजनौर: जामा मस्जिद के पास दो बाइक सवारों पर लाठी-डंडों से हमला, CCTV वीडियो वायरल – bijnor bike riders attacked near jama masjid cctv viral lclar
देश

India Playing XI Hobart T20I: संजू सैमसन होबार्ट टी20 से बाहर, हर्ष‍ित राणा भी नजरअंदाज… टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 पर उठे सवाल – samson harshit dropped ind vs aus hobart t20 playing11 questions tspok

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच होबार्ट टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर कई सवाल उठे हैं. दरअसल, इस मुकाबले में मेलबर्न टी20 में खेले संजू सैमसन, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिए गया. 

ध्यान रहे संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शतकीय पारी खेली थी. लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि टी20 के उपकप्तान शुभमन गिल को जगह देने के लिए उन्हें नीचे बल्लेबाजी करने भेजा गया. मेलबर्न में उन्होंने 2 रन बनाए, वहीं कैनबरा में उनको बल्लेबाजी का मौका ही नहीं. 

गिल के ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने के टीम मैनेजेमेंट के फैसले के बाद उनको यह भी कहना पड़ा कि वह किसी भी पोजीशन पर खेलने को तैयार हैं, और अब टीम से ही बाहर हैं. संजू इसे कैसे लेंगे? ये तो वही जानें, लेकिन इस पर सवाल जरूर उठेगा, क्योंकि कैनबरा के टी20 (रद्द होने की वजह से) में तो उनको खेलने का मौका ही नहीं मिला था. वहीं प‍िछले कई मुकाबलों  जिनमें गिल बतौर ओपनर खेले हैं, उनमें संजू का बल्लेबाजी क्रम न‍िश्च‍ित नहीं रहा है. 

वहीं कुलदीप यादव मेलबर्न टी20 में बेहद महंगे साब‍ित हुए थे और उन्होंने महज 3.2 ओवर्स में 45 रन लुटाए थे और 2 विकेट लिए थे, जो उनके बाहर होने के वजह बना. 

वहीं हर्ष‍ित राणा ने मेलबर्न में 2 ओवर में 27 रन द‍िए थे, हालांकि उन्होंने उस मैच में विकेटों के ग‍िरते पतझड़ के बीच 33 गेंदों पर 35 रन बनाए, लेकिन उनको गेंदबाजी में बोगस प्रदर्शन की वजह से संभवत: बाहर करना पड़ा. 

फ‍िलहाल होबार्ट टी20 में भारतीय टीम में हर्ष‍ित की जगह अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव की जगह वॉश‍िंगटन सुंदर और संजू सैमसन की जगह ज‍ितेश शर्मा टीम में आए हैं.  लेकिन संजू के हटने पर सवाल जरूर पैदा हो रहा है. 

होबार्ट टी20 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन और सीन एबॉट.

होबार्ट टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.

 

—- समाप्त —-




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL