Tuesday 02/ 12/ 2025 

एक क्लिक में पढ़ें 2 दिसंबर, मंगलवार की अहम खबरेंपीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, कहा- भारत के लोग संकट की इस घड़ी में द्वीपीय राष्ट्र के साथ हैं खड़ेक्या है ‘जिहाद’ का मतलब, इस पर आमने-सामने क्यों हैं मौलाना मदनी और आरिफ मोहम्मद खानकर्नाटक में एक और ब्रेकफास्ट मीटिंग! अब डीके शिवकुमार के घर जाएंगे सिद्धारमैया, बन जाएगी बात?मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी में दारोगा ने लगाई आग, पुलिसकर्मी पर 10 हजार मांगने का आरोप – meerut beauty parlour owner accuses cop of arson lohianagar lclarसंसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'वे जितना हारते जा रहे हैं, उतना…'MP में भरभराकर गिरा 50 साल पुराना पुललोकसभा में इस हफ्ते वंदे मातरम् पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे-सूत्रबिजनौर: जामा मस्जिद के पास दो बाइक सवारों पर लाठी-डंडों से हमला, CCTV वीडियो वायरल – bijnor bike riders attacked near jama masjid cctv viral lclarआसाराम की जमानत के खिलाफ नाबालिग रेप पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट ने दी है 6 महीने की बेल
देश

जयपुर: पहले कार वाले से झगड़ा, फिर स्कूटी सवार को टक्कर मारकर भागा… डंपर चालक पर नए खुलासे – jaipur dumper rage cctv video road rage accident revealed LCLAR

जयपुर में सोमवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया है. अब इस घटना से जुड़े नए CCTV फुटेज ने पूरी कहानी बदल दी है. फुटेज में दिख रहा है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं था, बल्कि सड़क पर हुई कहासुनी का खौफनाक नतीजा था.

फुटेज में साफ दिखता है कि आरोपी डंपर चालक की एक कार चालक से हल्की टच होने पर बहस हो गई. कार चालक उतरा और उसने डंपर चालक को लताड़ा. इससे आरोपी गुस्से में आ गया और कार को धक्का देने लगा. उसने कार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश भी की. कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए कार को साइड में लगा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद डंपर चालक वहां से भाग गया.

 

CCTV फुटेज ने बदल दी पूरी कहानी

चौमू एसीपी उषा यादव ने बताया कि विवाद हाईवे पर नहीं बल्कि उससे पहले एक मोड़ पर दूसरी सड़क पर हुआ था. उन्होंने कहा कि यह ब्रेक फेल का मामला नहीं है बल्कि कहासुनी के बाद गुस्से में यह भयानक हादसा हुआ. 

यह भी पढ़ें: जयपुर हादसे का Video… तेज स्पीड में पहले बाइक को रौंदा, फिर लोगों को कुचलता चला गया डंपर, 19 की मौत

घटना सोमवार दोपहर करीब 12.55 बजे हुई. रोड नंबर 14 से हाईवे पर चढ़ते समय आरोपी ने कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. पुलिस जांच में सामने आया है कि डंपर अलंकार कंस्ट्रक्शन, एफ 2 बालाजी टावर का है. डंपर का ड्राइवर कल्याण मीणा विराटनगर का रहने वाला है. 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को बनाया अहम सबूत

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी चालक कल्याण मीणा को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. पुलिस के अनुसार चालक नशे में था और उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अब पूरा मामला रोड रेज एंगल से जांच कर रही है. CCTV फुटेज जांच टीम के लिए अहम सबूत बन गया है.
 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL