देश
रूस के भीषण हमले में किस कदर दहला यूक्रेन, देखें दुनिया आजतक में

रूस के भीषण हमले में किस कदर दहला यूक्रेन, देखें दुनिया आजतक में
यूक्रेन के जपोरिज्जया पर भीषण रूसी हमले में पांच लोगों की मौत हो गई. क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने तीन अन्य के घायल होने की भी जानकारी दी. इलाके में रूसी बमबारी की पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी. हमले के बाद आग पर काबू और घायलों को निकालने की कोशिश में राहत-बचावकर्मी जुटे दिखे. देखें दुनिया आजतक.
