अयोध्या में धर्मध्वजा की स्थापना से CM योगी गदगद, बोले- ये एक नए युग का प्रारंभ, भारतीयों की आस्था-आत्मसम्मान का प्रतीक – CM Yogi delighted installation of Dharmadhwaja in Ayodhya said beginning of new era Indians lclam

अयोध्या में पीएम मोदी, मोहन भागवत, और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक नए युग का प्रारंभ है. उन्होंने राम मंदिर को 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और आत्मसम्मान का प्रतीक बताया.
X

अयोध्या ध्वजारोहण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी (Photo- Screengrab)
राम नगरी अयोध्या में धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हो गया. इस मौके पर मुख्य रूप से पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल रहीं. ध्वजारोहण के बाद सीएम योगी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कार्यक्रम में आए हजारों लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण एक नए युग का प्रारंभ है. सीएम योगी ने कहा कि यह मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और आत्मसम्मान का प्रतीक है.
—- समाप्त —-