Sunday 05/ 10/ 2025 

एक क्लिक में पढ़ें 05 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरेंलद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से जुड़ी बड़ी खबर, पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 6 अक्टूबर को होगी सुनवाई‘मलिक फैमिली’ की बहू बनेंगी तान्या मित्तल? जानिए अमाल के पिता डब्बू मलिक ने क्या कहा – Tanya Mittal Part amaal Mallik family Daboo Malik Reaction tmovgसोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची उनकी पत्नी गीतांजलि, गिरफ्तारी को बताया गैर कानूनीदिल्ली के रोहिणी में दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट, चार बदमाश गिरफ्तार – daylight armed robbery four men arrested rohini delhi opnm2SC के आदेश के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR, सबूतों से छेड़छाड़ का मामलारूस का यूक्रेन पर भीषण हमला, ऊर्जा ठिकानों को बनाया निशाना, देखेंRajat Sharma's Blog | पाकिस्तान सावधान: सुधरो या टूटो‘चट से गोली मार दूंगा, कोई बचा नहीं पाएगा’, कानपुर में BJP नेता ने डांसरों पर लुटाए नोट, मना करने वाले पर तानी पिस्टल – kanpur bjp leader amitest shukla arrested pistol threat ramlila stage lcln'उन्हें मनोहर कहानियां सुनाने दो, हमने तो अपना काम कर दिया…', भारतीय वायुसेना प्रमुख ने शहबाज शरीफ पर कसा तंज
जयपुरराजनीति
Trending

भड़काऊ नारेबाजी के साथ वाहन रैली निकालने वालों के खिलाफ विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पुलिस कमिश्नर को दिया पत्र

बाइक सवार लोगों के सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो हो रहे वायरल

 

पंकज उपाध्याय,जयपुर

दिनांक 14 मार्च को सनातन धर्म के त्यौहार धुलण्डी पर जयपुर के जौहरी बाजार, बडी चौपड, हवामहल, चांदी की टकसाल होते हुए आमेर रोड तक असामाजिक तत्वों ने आमजन में भय व खौफ का माहौल बनाने के उद्देश्य से मोटर साईकिलों-कारों पर झुण्ड बनाकर देश विरोधी व भडकाऊ नारों के साथ रैली निकालने वाले असामाजिक तत्वों पर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने पुलिस कमिश्नर जयपुर से मिलकर पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।

विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने बताया कि झुण्ड में मोटरसाईकिलों पर चार-चार व्यक्ति बैठे थे जिनके द्वारा मार्ग में देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ अभद्रता व मारपीट की गई। मकानों के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोडे गये। गोविन्द देव जी मन्दिर में आने वाले श्रृद्धालुओं विशेषकर महिलाओं के साथ अभद्रता व आपत्तिजनक टिप्पणियां किये जाने से जयपुर के समस्त सनातनियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने से प्रदेश की छवि धूमिल हुई है।

दिनांक 16 मार्च, 2025 को भी आमेर रोड – रामगढ मोड पर पुनः रैली निकालकर उपरोक्त आपराधिक कृत्यों की पुनरावृति की गई। निरन्तर निकाली जा रही रैली का मकसद सिर्फ आमजन में भय व्याप्त करना है।

उन्होंने कहा कि प्रश्न उठता है कि क्या इस प्रकार के भडकाऊ उन्मादी जूलूस की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है? एक दिन पहले ऐसे भडकाऊ रैली / जूलूस के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही नही करने के बजाय आज पुनः रैली क्यों निकालने दी गई?

विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने दोनों दिन धार्मिक उन्माद फैलाने की नीयत से निकाली गई रैली में दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्यवाही कराने तथा बिना अनुमति रैली निकालने पर दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने की मांग की।

Check Also
Close



DEWATOGEL