
पंकज उपाध्याय: जयपुर – सनातनियों का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान मंगलवार को ऐसे नारे लगाते हुए आमेर रोड के रामगढ़ मोड़ चौराहे पर कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा एवं प्रताप सिंह खाचरियावास के विरोध में सनातन प्रेमियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुतला फुका
इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता एवं विभिन्न पदाधिकारी सहित राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के जिला संरक्षक संत श्री विष्णु गिरी महाराज सहित अन्यगण उपस्थित रहे महाराज ने बताया कि”सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होना ही धर्म है!” हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य विधायक होने के साथ-साथ संत समाज का भी हिस्सा है उनका अपमान सनातन का अपमान है संतों का अपमान है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा
पेपर लीक माफिया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सनातनियों पर दिए गए कथित बयान की परकोटा सनातन विचार, गुलाबी नगर द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। इसी के विरोध स्वरूप रामगढ़ मोड चौराहा, आमेर रोड, जयपुर पर पुतला दहन किया गया।