Sunday 26/ 10/ 2025 

N. Raghuraman’s column – There’s something special in everyone’s life | एन. रघुरामन का कॉलम: कुछ खास है हरेक की जिंदगी में‘जब तक मिल नहीं लेता, उड़ान नहीं भरने दूंगा…’, कतर के अमीर की ऐसी गर्मजोशी, ट्रंप के प्लेन में पहुंचे – Donald Trump Qatar Emir Meeting Air Force One Plane Refuel Al Udeid Airbase NTCRajat Sharma's Blog | गैंग्स ऑफ लंदन: पुलिस के शिकंजे मेंठान लेने के बाद तो अपनी भी नहीं सुनते ट्रंप! विज्ञापन की चिढ़ से कनाडा पर लगाए 10% और टैरिफ – Tariff On Canada Donald Trump Announce Tariffs Ads Controversy Mark Carney NTCCM सिद्धारमैया के बेटे ने कहा- पिता का पॉलिटिकल करियर आखिरी पड़ाव पर, उत्तराधिकारी के बयान पर बाद में मुकरेAaj Ka Meen Rashifal 26 October 2025: पूरी योजना से काम करने का दिन है, किसी काम में व्यस्त रहेंगेIndiGo फ्लाइट की वाराणसी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, कोलकाता से श्रीनगर जा रहे प्लेन में थी ये समस्याएक क्लिक में पढ़ें 26 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरेंसीएम योगी ने राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और PM मोदी से की मुलाकात; जेवर एयरपोर्ट का भी किया दौराछठ पूजा: नहाय-खाय से अर्घ्य तक, जानें महापर्व की पूरी विधि और महत्व
देश

डीएमके के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन बनाने का लक्ष्य, 2 महीने में पांचवीं बार तमिलनाडु पहुंचे अमित शाह

Amit Shah
Image Source : PTI
अमित शाह

तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चेन्नई में बीजेपी की बहुत ही अहम बैठक हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों और क्षेत्रीय समीकरणों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके अलावा अमित शाह समाज के अलग अलग तबकों के अहम व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जिनमें आरएसएस विचारक और तमिल मैगजीन तुगलक के सम्पादक एस गुरुमूर्ति भी शामिल हैं। अमित शाह संसद में ये कह चुके हैं कि 2026 में तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनेगी।

2021 के बाद, जब से पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलई ने राज्य में बीजेपी की कमान संभाली है, तमिलनाडु में बीजेपी एक असरदार पार्टी बनकर उभरती हुई दिख रही है लेकिन द्रविड़ भूमि पर पार्टी को इसका चुनावी फायदा होता नहीं दिख रहा। तमिलनाडु का चुनावी इतिहास ये दर्शाता है कि किसी द्रविड़ दल के साथ गठबंधन में रहते हुए ही बीजेपी को तमिलनाडु में जीत हासिल हुई है। 2024 में अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी का वोट फीसदी जरूर बढ़ा लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई।

डीएमके पर भ्रष्टाचार के आरोप

राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके  के गम्भीर आरोपों का सामना कर रही है। ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि विपक्षी पार्टी AIADMK और अन्य रीजनल पार्टी के साथ गठबंधन करके ही डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सकता है। अमित शाह पिछले 2 महीने में पांचवी बार तमिलनाडु आये हैं और आज की सीरीज ऑफ मीटिंग भी राज्य में एक मजबूत एनडीए गठबंधन बनाने की दिशा में ही होंगी।

बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष

AIADMK से गठबंधन के लिए बीजेपी को अन्नामलई को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना पड़ेगा, AIADMK ने बीते लोकसभा चुनावों में गठबंधन से बाहर जाने से पहले अन्ना मलई पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था और ये साफ कर दिया था कि उनके पद पर रहते हुए AIADMK, बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं करेगी। यही वजह है कि आज ही राज्य में बीजेपी के नए मुखिया के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है, पार्टी ने आज उम्मीदवारों से नामांकन मांगे हैं और कल पार्टी के नए मुखिया के नाम का एलान हो जाने की उम्मीद है।

नयनार नागेन्द्रन हो सकते हैं नए मंत्री

इस नाम के लिए जयललिता के समय में मंत्री और फिलहाल बीजेपी के सदन में नेता नयनार नागेन्द्रन का नाम सबसे आगे है, सूत्रों के मुताबिक AIADMK को भी उनके नाम पर कोई आपत्ति नहीं है, बीजेपी में शामिल होने से पहले नयनार नागेन्द्रन AIADMK के प्रभावशाली नेता रहे हैं। अमित शाह की कोशिश रहेगी कि आज ही इन सब मुद्दों पर गठबंधन के अपेक्षित दलों के नेताओं से बात कर ली जाए ताकि एक मजबूत गठबंधन बनाकर डीएमके का सामना किया जा सके।

एनडीए में शामिल हो सकती है एनटीए

डीएमके ने लैंग्वेज पॉलिसी, एंटी हिंदी और परिसीमन को राज्य में बड़ा मुद्दा बनाकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला शुरू कर दिया है, डीएमके इसे चेन्नई बनाम दिल्ली की लड़ाई बना देना चाहती है ताकि पार्टी को इसका भावनात्मक फायदा मिल जाये। तमिल फिल्मों के सफल अभिनेताओं में से एक एक्टर विजय की नई पार्टी एनटीके पर भी अमित शाह की नजर है, विजय ने भी डीएमके के खिलाफ मोर्चा खोला है ऐसे में अन्ना मलई के जाने के बाद उनकी पार्टी से भी बातचीत की पेशकश सम्भव है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL