Friday 24/ 10/ 2025 

Pt. Vijayshankar Mehta’s column – Whether something is sudden or incomplete, look for God in both. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: कुछ अचानक हो या अपूर्ण, दोनों में ही ईश्वर को देखोHyundai Venue: मॉर्डन लुक… मस्कुलर डिज़ाइन! बड़े बदलाव के साथ आ रही है नई वेन्यू, टीजर आउट – Hyundai Venue Next Gen Officially Teased Ahead Of Launch Price Featuresआंध्र प्रदेश: करनूल में बाइक से टकराई बस, जलकर हो गई खाक, 20 यात्रियों की कैसे हुई मौत! अब होगी जांचVirag Gupta’s column – Three ways to promote Swadeshi in Digital India | विराग गुप्ता का कॉलम: डिजिटल इंडिया में स्वदेशी को बढ़ावा देने के तीन उपायApple का बड़ा कदम, रिमूव कर दिए ये वायरल डेटिंग ऐप्स, ये है बैन की वजह – Apple bans viral Tea dating apps after complaints ttecrसाइबर सेंटर से डिलीट किए गए वोटर्स के नाम, मात्र 80 रुपये से शुरू हुआ खेल लाखों तक पहुंचा, SIT जांच में बड़ा खुलासाDerek O’Brien’s column – Unemployment on one side and millions of vacant posts on the other | डेरेक ओ ब्रायन का कॉलम: एक तरफ बेरोजगारी है और दूसरी तरफ लाखों खाली पदराजस्थान: फ्यूल स्टेशन थप्पड़ कांड में नया मोड़, FIR दर्ज करवाने वाली महिला ‘नकली पत्नी’ – rajasthan fake wife twist SDM fuel station slap controversy ntc79000 करोड़ रुपये के सैन्य प्रस्तावों को मिली मंजूरी, तीनों सेनाओं की ताकत में यूं होगा भारी इजाफाN. Raghuraman’s column – Clean water is now part of the fine dining experience | एन. रघुरामन का कॉलम: स्वच्छ पानी भी अब फाइन डाइनिंग अनुभव का हिस्सा बन चुका है
देश

तहव्वुर राणा को भरे चौक में फांसी देने की मांग, आदित्य ठाकरे बोले- ‘कोई समझौता न हो’

आतंकी तहव्वुर राणा के लिए फांसी की मांग।
Image Source : PTI
आतंकी तहव्वुर राणा के लिए फांसी की मांग।

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले के एक बड़े आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है। राणा को विशेष विमान के जरिए गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया है। उसके प्रत्यर्पण को भारत की बड़ी जीत बताया जा रहा है। तहव्वुर राणा को NIA की कस्टडी में रखा गया है। वहीं, अब तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर राजनीतिक दलों का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। इसी क्रम में शिवसेना यूबीटी के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने तहव्वुर राणा को भरे चौक में फांसी देने की मांग की है।

क्या बोले आदित्य ठाकरे?

शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने पर बड़ा बयान दिया है। आदित्य ठाकरे ने कहा- “तहव्वुर राणा को भरे चौक में फांसी दी जाए। इस पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। दुनिया को संदेश देना चाहिए की आतंक पर भारत कोई समझौता नहीं करता है।”

NIA को मिली 18 दिन की कस्टडी

मुंबई में आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार की रात पालम एयरपोर्ट से ले जाकर सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद देर रात तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए NIA की कस्टडी में भेज दिया गया। बता दें कि एजेंसी ने राणा की 20 दिन की कस्टडी मांगी थी।

यह प्रक्रिया 2009 में शुरू हुई- पी चिदंबरम

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा- “यह प्रक्रिया 2009 में शुरू हुई और फिर 2011 में इसमें तेजी आई, जब अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने राणा की पहचान की। मैं विदेश मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और NIA को लंबी और कठिन लड़ाई के बाद राणा को सफलतापूर्वक भारत वापस लाने के लिए बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि मौजूदा मोदी सरकार में भी कई विदेश सचिवों और मंत्रियों ने अहम भूमिका निभाई है। मैं अमेरिका की तत्कालीन और मौजूदा सरकार को भी धन्यवाद देता हूं।”

ये भी पढे़ं- बिहार और बंगाल चुनाव से पहले तहव्वुर राणा को फांसी देने की योजना’, शिवेसना नेता संजय राउत का दावा

तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने पर फारुक अब्दुल्ला ने दिया बयान, बोले- मेरी बधाई, लेकिन काले धन का क्या हुआ?

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL