Friday 24/ 10/ 2025 

संघ के 100 साल: जब RSS का साथ छोड़कर चुपचाप चले गए थे गुरु गोलवलकर – Rss 100 years story guru golwalkar sangh ram krishna mission bengal ntcpplछठ महापर्व को लेकर पीएम मोदी ने की ऐसी खास अपील, बिहार के लोगों को होगा गर्व, दुनिया सुनेगी छठी मइया के गीतPt. Vijayshankar Mehta’s column – Whether something is sudden or incomplete, look for God in both. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: कुछ अचानक हो या अपूर्ण, दोनों में ही ईश्वर को देखोHyundai Venue: मॉर्डन लुक… मस्कुलर डिज़ाइन! बड़े बदलाव के साथ आ रही है नई वेन्यू, टीजर आउट – Hyundai Venue Next Gen Officially Teased Ahead Of Launch Price Featuresआंध्र प्रदेश: करनूल में बाइक से टकराई बस, जलकर हो गई खाक, 20 यात्रियों की कैसे हुई मौत! अब होगी जांचVirag Gupta’s column – Three ways to promote Swadeshi in Digital India | विराग गुप्ता का कॉलम: डिजिटल इंडिया में स्वदेशी को बढ़ावा देने के तीन उपायApple का बड़ा कदम, रिमूव कर दिए ये वायरल डेटिंग ऐप्स, ये है बैन की वजह – Apple bans viral Tea dating apps after complaints ttecrसाइबर सेंटर से डिलीट किए गए वोटर्स के नाम, मात्र 80 रुपये से शुरू हुआ खेल लाखों तक पहुंचा, SIT जांच में बड़ा खुलासाDerek O’Brien’s column – Unemployment on one side and millions of vacant posts on the other | डेरेक ओ ब्रायन का कॉलम: एक तरफ बेरोजगारी है और दूसरी तरफ लाखों खाली पदराजस्थान: फ्यूल स्टेशन थप्पड़ कांड में नया मोड़, FIR दर्ज करवाने वाली महिला ‘नकली पत्नी’ – rajasthan fake wife twist SDM fuel station slap controversy ntc
देश

Hyundai Venue: मॉर्डन लुक… मस्कुलर डिज़ाइन! बड़े बदलाव के साथ आ रही है नई वेन्यू, टीजर आउट – Hyundai Venue Next Gen Officially Teased Ahead Of Launch Price Features

New Hyundai Venue Teaser: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाका करने को तैयार है. कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एसयूपी Venue के दूसरे जनरेशन मॉडल का आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया है. 4 नवंबर को लॉन्च होने वाली यह नई Venue अब तक की सबसे स्टाइलिश और एडवांस्ड अवतार में आने वाली है. 

सोशल मीडिया पर जारी टीज़र वीडियो ने फैंस की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है, जिसमें कार का फ्रंट एंड दिखाया गया है जबकि बाकी हिस्सों को रहस्यमयी अंदाज़ में छिपाया गया है. तो आइये देखें कैसी होगी नई वेन्यू- 

कैसी है नई Hyundai Venue?

पहली झलक में ही नई Venue का डिज़ाइन पूरी तरह नया नजर आता है. बोनट के ऊपर फैली LED स्ट्रिप और हेडलैम्प यूनिट के दोनों ओर दिए गए DRLs इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं. इसके साथ नई डिजाइन की गई ग्रिल SUV को एक दमदार फ्रंट फेसिया प्रदान करती है. मौजूदा मॉडल की तुलना में यह बदलाव बेहद बड़ा है और हुंडई के डिजाइन इवॉल्यूशन को साफ दर्शाता है.

Hyundai Venue को मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory

हालांकि कंपनी ने पूरे डिज़ाइन का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन कुछ डिटेल्स पहले ही टेस्टिंग के दौरान सामने आ चुकी हैं. सामने की ओर स्किड प्लेट्स, रूफ पर फंक्शनल रेल्स और पीछे की ओर LED टेललैंप्स के साथ ब्लैक पैनल इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. नए अलॉय व्हील्स इस SUV की प्रीमियम अपील को और बढ़ा देते हैं.

कैसा होगा केबिन?

इंटीरियर की बात करें तो नई जनरेशन Hyundai Venue का केबिन पूरी तरह मॉडर्न और टेक-ओरिएंटेड होगा. इसमें डुअल 10.2-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप, नया डैशबोर्ड लेआउट और अपडेटेड अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेगी. फीचर लिस्ट में 360-डिग्री कैमरा, ADAS, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स और Type-C यूएसबी पोर्ट्स जैसे हाई-एंड फीचर्स शामिल होंगे.

Hyundai Venue में मॉडर्न और टेक-ओरिएंटेड फीचर्स दिए जाएंगे. Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory

इंजन ऑप्शन

इंजन लाइनअप के मामले में Hyundai Venue का यह नया अवतार मौजूदा पावरट्रेन को ही बरकरार रखेगा. यानी इसमें 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर U2 CRDi VGT डीज़ल इंजन के विकल्प मिलेंगे. 

नई Hyundai Venue न सिर्फ डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में बड़ा कदम होगी, बल्कि यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को एक नई दिशा दे सकती है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 4 नवंबर को लॉन्च के बाद कंपनी इसकी क्या कीमत तय करती है. बता दें कि, मौजूदा मॉडल की कीमत 7.26 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 12.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL