Friday 24/ 10/ 2025 

Hyundai Venue: मॉर्डन लुक… मस्कुलर डिज़ाइन! बड़े बदलाव के साथ आ रही है नई वेन्यू, टीजर आउट – Hyundai Venue Next Gen Officially Teased Ahead Of Launch Price Featuresआंध्र प्रदेश: करनूल में बाइक से टकराई बस, जलकर हो गई खाक, 20 यात्रियों की कैसे हुई मौत! अब होगी जांचVirag Gupta’s column – Three ways to promote Swadeshi in Digital India | विराग गुप्ता का कॉलम: डिजिटल इंडिया में स्वदेशी को बढ़ावा देने के तीन उपायApple का बड़ा कदम, रिमूव कर दिए ये वायरल डेटिंग ऐप्स, ये है बैन की वजह – Apple bans viral Tea dating apps after complaints ttecrसाइबर सेंटर से डिलीट किए गए वोटर्स के नाम, मात्र 80 रुपये से शुरू हुआ खेल लाखों तक पहुंचा, SIT जांच में बड़ा खुलासाDerek O’Brien’s column – Unemployment on one side and millions of vacant posts on the other | डेरेक ओ ब्रायन का कॉलम: एक तरफ बेरोजगारी है और दूसरी तरफ लाखों खाली पदराजस्थान: फ्यूल स्टेशन थप्पड़ कांड में नया मोड़, FIR दर्ज करवाने वाली महिला ‘नकली पत्नी’ – rajasthan fake wife twist SDM fuel station slap controversy ntc79000 करोड़ रुपये के सैन्य प्रस्तावों को मिली मंजूरी, तीनों सेनाओं की ताकत में यूं होगा भारी इजाफाN. Raghuraman’s column – Clean water is now part of the fine dining experience | एन. रघुरामन का कॉलम: स्वच्छ पानी भी अब फाइन डाइनिंग अनुभव का हिस्सा बन चुका है‘किसी दबाव में नहीं झुकेंगे…’, US के कार्रवाई को व्लादिमीर पुतिन ने बताया गैर-दोस्ताना – russia putin us sanctions oil companies lukoil rosneft ukraine war trump energy china ntc
देश

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिनपर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

Who is AIADMKs Palaniswami on whom BJP showed trust
Image Source : PTI
कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी?

भारतीय जनता पार्टी और AIADMK यानी अन्नाद्रमुक आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसे लेकर दोनों दलों के बीच गठबंधन हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा कि तमिलनाडु में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। आगामी चुनाव में एनडीए बहुमत से जीतेगी और उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि एनडीए पलानीस्वामी के नेतृत्व में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि कौन हैं पलानीस्वामी? चलिए आपको हम बताते हैं।

कौन हैं एडप्पादी के. पलानीस्वामी?

  1. पलानीस्वामी का पूरा नाम एडप्पादी के. पलानीस्वामी है, जिन्हें ईपीएस के नाम से भी जाना जाता है।
  2. पलानीस्वामी का जन्म 12 मई 1954 को सेलम जिले से सिलुवमपलयम में हुआ था।
  3. उनके पिता का नाम करुप्पा गौंडर और मां का नाम थवलियाम्मल है। उनके पिता खेती-किसानी का काम करते थे।
  4. पलानीस्वामी जब कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान उनका जुड़ाव छात्रसंघ से हो गया था।
  5. वर्तमान में पलानीस्वामी तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।
  6. साल 2017 से 2021 तक वह तमिनलाडु के 7वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। 
  7. इसके अलावा पलानीस्वामी वर्तमान में AIADMK के जनरल सेक्रेट्री हैं।
  8. साल 2017 से 2022 तक पलानीस्वामी AIADMK के संयुक्त समन्वयक थे।
  9. साल 2014 से 2022 तक वह AIADMK के मुख्यालय सचिव रह चुके हैं।
  10. वहीं साल 2011 से ही पलानीस्वामी एडप्पादी विधानसभा सीट से विधायक भी हैं।
  11. साल 2011 में जब AIADMK ने तमिलनाडु में जीत दर्ज की थी। उस समय जयललिता ने पलानीस्वामी को मंत्रिमंडल में शामिल किया था।
  12. इसके बाद 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में जब AIADMK दोबारा जीती तो उन्हें लोक निर्माण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया।
  13. साल 1998 में हुए लोकसभा चुनाव में पलानीस्वामी ने तिरुचेंगोडे लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी।

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL