Friday 24/ 10/ 2025 

लोंगेवाला में भारतीय सेना का ‘थार शक्ति’ युद्धाभ्यास, रक्षा मंत्री बोले- 'पाकिस्तान ने हिमाकत की तो तबाह हो जाएगा'क्या कर्पूरी ठाकुर बने बिहार में BJP के EBC आइकॉन? समस्तीपुर से मोदी का सियासी संदेश समझ‍िए – Bihar election Narendra Modi EBC voters Karpoori Thakur Samastipur ntcpmmRajat Sharma's Blog | PVC Guns ने आंखों की रोशनी छीन ली: गुनहगार कौन?‘फॉर्म में आना होगा, कम्पटीशन तगड़ा…’, विराट कोहली को रवि शास्त्री ने दी वॉर्निंग – ravi shastri warns virat kohli over poor form ind vs aus tspoaअब इस प्लेन से ट्रेनिंग लेंगे इंडियन एयरफोर्स के जांबाज, तमाम खासियतों से लैस है ये विमानस्टाइलिश लुक में नजर आईं सिंगर शिबानी कश्यपउत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड! महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का ताजा हालसंघ के 100 साल: जब RSS का साथ छोड़कर चुपचाप चले गए थे गुरु गोलवलकर – Rss 100 years story guru golwalkar sangh ram krishna mission bengal ntcpplछठ महापर्व को लेकर पीएम मोदी ने की ऐसी खास अपील, बिहार के लोगों को होगा गर्व, दुनिया सुनेगी छठी मइया के गीतPt. Vijayshankar Mehta’s column – Whether something is sudden or incomplete, look for God in both. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: कुछ अचानक हो या अपूर्ण, दोनों में ही ईश्वर को देखो
देश

कोरोना संक्रमित मरीज से एंबुलेंस चालक ने किया बलात्कार, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा

सांकेतिक फोटो।
Image Source : PTI/ANI
सांकेतिक फोटो।

केरल राज्य के पथनमथिट्टा जिले की एक कोर्ट ने साल 2020 में कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक मरीज से दुष्कर्म के मामले में दोषी शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी शख्स एंबुलेंस का ड्राइवर था और उसने मरीज के साथ तब बलात्कार किया जब उसे कोविड सेंटर लाया जा रहा था। अब कोर्ट ने दोषी शख्स को आजीवन कारावास की सजा दी है और इसके साथ ही उसपर 2,12,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

क्या है पूरी घटना?

दरअसल, कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज के साथ बलात्कार की ये घटना 5 सितंबर 2020 की है। गौरतलब है कि उस वक्त पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा था। 19 साल की एक कोविड पेशेंट को प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया जा रहा था। पीड़िता को अडूर जनरल हॉस्पिटल से पंडालम स्थित कोविड सेंटर लाया जा रहा था। इसी दौरान आधी रात को उसके साथ बलात्कार किया गया।

कैसे हुआ घटना का खुलासा?

अडूर जनरल हॉस्पिटल से पंडालम के कोविड सेंटर में लाते वक्त अरनमुला के एक सुनसान इलाके में कोरोना मरीज के साथ एंबुलेंस चालक द्वारा बलात्कार किया गया। दरअसल, पीड़िता ने उपचार केन्द्र पहुंचने के बाद डॉक्टरों को इस घटना के बारे में बताया। तब इस घटना का खुलासा हुआ। इस घटना के कारण पूरे राज्य में काफी हंगामा हुआ था। स्वास्थ्य अधिकारियों की इसलिए आलोचना की गई क्योंकि उन्होंने एंबुलेंस में  अकेली महिला मरीज को भेज दिया।

कोर्ट ने दी कड़ी सजा

इस पूरे मामले में कोर्ट ने राज्य के कयामकुलम क्षेत्र के रहने वाले 29 साल के नौफाल को दोषी ठहराया था। पथनमथिट्टा मुख्य सत्र न्यायालय दोषी की सजा की अवधि तय की और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी के ऊपर 2,12,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- तहव्वुर राणा को भरे चौक में फांसी देने की मांग, आदित्य ठाकरे बोले- ‘कोई समझौता न हो’

कन्नूर: नाबालिग से रेप के मामले में मदरसे के शिक्षक को 187 साल की सजा, कोर्ट ने 9 लाख का जुर्माना भी लगाया

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL