Saturday 19/ 04/ 2025 

ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बातबांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की हुई हत्या, विदेश मंत्रालय ने की आलोचनाExclusive: ‘मुसलमानों की वक्फ प्रॉपर्टी छीनी जा रही है, हम वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते रहेंगे’, बोले असदुद्दीन ओवैसी‘मैं एलोपैथिक दवा और इंसुलिन मुक्त हूं, आपके बीच खड़ा हूं…’ गृह मंत्री अमित शाह ने दी जरूरी सलाहकर्नाटक के रामनगर में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्तीVideo: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर महिला का हंगामा, अचानक गाड़ियों के सामने आई, कुछ कार आपस में टकराईंकर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में बड़ा एक्शन, एग्जाम अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्जमौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP समेत इन हिस्सों में आज बारिश होगी या आंधी-तूफान का रहेगा असर! जानिए IMD का ताजा अपडेटकेदारनाथ धाम पहुंची मंदिर समिति की टीम, 2 मई से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, बद्रीनाथ धाम में दर्शन 4 मई सेछत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती
देश

National Herald Case: सीएम सुक्खू बोले- नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार, हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगे

sukhvinder singh sukhu
Image Source : FILE PHOTO
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि ‘‘नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार है और हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगे।’’ नेशनल हेराल्ड मामले में नई दिल्ली की एक विशेष अदालत में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ ED द्वारा दाखिल चार्जशीट में उन पर 988 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है।

सुक्खू भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल के इस दावे का जवाब दे रहे थे कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने नेशनल हेराल्ड को बड़े पैमाने पर विज्ञापन जारी किए हैं। प्रदेश भाजपा प्रमुख के दावों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार है और हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगे।’’

‘नेशनल हेराल्ड में करोड़ों का घपला रिकॉर्डेड’

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी कहा था कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार अब देश भर की जांच एजेंसियों को डराना धमकाना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि देश की जांच एजेंसियां कांग्रेस को किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दें और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करें।  उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करना और उसके बाद भ्रष्टाचारी को शह देना कांग्रेस की पुरानी रीति रही है।

आगे उन्होंने कहा, नेशनल हेराल्ड में करोड़ों रुपये का घपला रिकॉर्डेड है। उसके दस्तावेज, सबूत और गवाह भी हैं। उससे कांग्रेस कैसे भाग सकती है इसलिए कांग्रेस के लोगों को इस तरीके से अराजकता फैलाने के बजाय कानून की स्थापित प्रक्रियाओं का सम्मान करना चाहिए। अगर वह दोषी नहीं है तो उन्हें डरना नहीं चाहिए। आज कांग्रेस द्वारा देशभर में ईडी कार्यालयों का घेराव किया जा रहा है। यह घेराव इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि ईडी ने कांग्रेस के सर्वे सर्वा राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें उनका नाम शामिल किया है। इस तरीके से जांच एजेंसियों के कार्यालय का घेराव करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं ठहराया जा सकता।

‘जिस अखबार की एक भी कॉपी नहीं छपती, उसे सुक्खू सरकार ने ढाई करोड़ का विज्ञापन दिया’

जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस नेशनल हेराल्ड को हिमाचल के लोगों ने भ्रष्टाचार के मामले का अलावा कभी सुना नहीं होगा, हिमाचल के लोगों ने कभी पढ़ा नहीं होगा, हिमाचल प्रदेश में जिसकी एक कॉपी भी नहीं आती होगी, उसके लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने ढाई साल में लगभग ढाई करोड़ रुपये का विज्ञापन दिया है। विज्ञापन सिर्फ इसलिए दिया गया है क्योंकि वह राहुल गांधी का अखबार है। कांग्रेस का अखबार है।

उन्होंने कहा, एक तरफ प्रदेश में महिला को अपने इलाज के लिए अपने जेवर गिरवी रखने पड़ रहे हैं। मात्र 50000 रुपये के इंजेक्शन के लिए एक बेटी के सर से पिता का साया उठ जा रहा है, इस प्रदेश में राहुल गांधी के अखबार के लिए सरकार ढाई करोड रुपये खर्च कर रही है। एक सरकार के लिए इससे ज्यादा हास्यास्पद और संवेदनहीनता का और क्या हो सकता है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

नेशनल हेराल्ड केस आखिर क्या है, जिसकी आंच सोनिया-राहुल गांधी पर भी, जानिए इसकी पूरी ABCD

Rajat Sharma’s Blog: नेशनल हेराल्ड केस की ED जांच को लेकर कांग्रेस परेशान क्यों है?

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais