पाकिस्तान की दगाबाजी, काबुल में बैठे ISI के दोस्त अब बने जानी दुश्मन, देखें

पाकिस्तान की दगाबाजी, काबुल में बैठे ISI के दोस्त अब बने जानी दुश्मन, देखें
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डूरंड लाइन पर तनाव अपने चरम पर है. पाकिस्तान के हालिया हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 17 अफगानी नागरिकों की मौत के बाद तालिबान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस पूरे घटनाक्रम पर रक्षा विशेषज्ञ अनिल सर ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान जो है उसको ग्रेवयार्ड ऑफ़ एम्पायर्स कहा जाता है.’ इस विशेष रिपोर्ट में, रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल संजय मेस्टन, जो अफगानिस्तान में तैनात रह चुके हैं, और अनिल सर ने पाकिस्तान की सैन्य रणनीति, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के बढ़ते हमलों और इस संघर्ष में भारत के लिए उभरते रणनीतिक विकल्पों पर गहन विश्लेषण किया.