वक्फ संसोधन कानून: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों की प्रतिक्रिया, पूछा- ‘क्या संसद से ज्यादा ताकतवर है कोर्ट’


वक्फ कानून संसोधन पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है
वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की याचिकाएं स्वीकार कर ली हैं। देश की सर्वोच्च अदालत ने अगले आदेश तक वक्फ बोर्ड में कोई भी नई नियुक्ति नहीं करने के लिए कहा है और इस मामले पर सात दिन के अंदर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि केंद्र सरकार के जवाब देने के पांच दिन बाद याचिकाकर्ताओं को भी जवाब देना होगा। कोर्ट के इस फैसले को लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने इस पर नराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट संसद से ज्यादा ताकतवर है। वहीं, कुछ लोगों ने इस पर खुशी जाहिर की है।
कोर्ट के अंदर हुई सुनवाई की जानकारी देते हुए अधिवक्ता बरुण कुमार सिन्हा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून में संशोधन पर रोक नहीं लगाई है। सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा है कि नए संशोधन अधिनियम के तहत परिषद या बोर्ड में कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में लिखा है कि सरकार अगली तारीख तक उन संपत्तियों (वक्फ-बाय-यूजर) को डी-नोटिफाई नहीं करेगी जो रजिस्टर्ड और गजटेड हैं। हालांकि, सरकार अन्य संपत्तियों पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। केंद्र ने कोर्ट से कहा कि आप संसद द्वारा पारित कानून पर रोक नहीं लगा सकते हैं और केंद्र रोजाना सुनवाई के लिए तैयार है। इस मुद्दे को 5 मई के लिए सूचीबद्ध किया गया है और उसी दिन सुनवाई शुरू होगी।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि कोर्ट में इतने सारे मुद्दे लटके हुए हैं। ऐसे में पहले उन पर सुनवाई करनी चाहिए। वक्फ कानून जैसे विषयों पर इतनी जल्दी सुनवाई होने पर एक यूजर ने आपत्ति जाहिर की।