Sunday 20/ 04/ 2025 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, पीएम मोदी से मुलाकात, ताज का दीदार…जानें पूरा शेड्यूल7वीं कक्षा की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, इलाके के लोगों में आक्रोश, मामले में नाबालिग लड़का शामिलVIDEO: आप भी जा रहे चार धाम की यात्रा पर तो साइबर ठगों से रहें इस तरह सावधान, उत्तराखंड STF की टीम भी है अलर्टबेंगलुरु: इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरा गई मिनी बस, एयरपोर्ट की सुरक्षा पर खड़े हुए सवालजनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में शिक्षा विभाग का एक्शन, कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टाफ तत्काल प्रभाव से सस्पेंडनिशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘आप ट्यूबलाइट हैं’खराब मौसम के कारण जम्मू एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, जानें 20 अप्रैल को कहां-कैसा रहेगा मौसम?84 साल की उम्र में हासिल की MBA की डिग्री, तीसरी PhD की तैयारी में जुटे, जानें डॉक्टर गिरीश मोहन के बारे मेंसुप्रीम कोर्ट को लेकर निशिकांत दुबे के बयान पर हंगामा, कांग्रेस की तरफ से आई बड़ी प्रतिक्रियारजत शर्मा का ब्लॉग | FBI ने हैप्पी को पकड़ा: अब बाकी खालिस्तानी आतंकियों की बारी
देश

शादी के बंधन में बंधे भाजपा नेता दिलीप घोष, यहां देखिए विवाह की तस्वीरें

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी।
Image Source : INDIA TV
दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी।

भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने शुक्रवार को शादी कर ली है। दिलीप घोष ने 60 साल की उम्र में पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार के साथ शादी की है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी का समारोह के समय करीबी रिश्तेदार और परिवार को लोग उपस्थित रहे। घोष के करीबी लोगों के मुताबिक, वह रिंकू मजूमदार को साल 2021 से जानते हैं। दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी की कई तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

IPL मैच के दौरान शादी का फैसला 

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार ने शुक्रवार को शाम के समय न्यू टाउन इलाके में एक निजी समारोह में शादी की। जानकारी के मुताबिक, शादी का प्रस्ताव दुल्हन पक्ष ने रखा था। वहीं, दिलीप घोष की मां ने भी उन्हें शादी करने की सलाह दी थी। PTI के मुताबिक, दिलीप घोष के एक करीबी नेता ने बताया है कि घोष और मजूमदार ने इस साल एक IPL मैच के दौरान शादी का फैसला किया था। दोनों मैच को देखने आए थे।

भाजपा नेता दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी।

Image Source : INDIA TV

भाजपा नेता दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी।

कौन हैं रिंकू मजूमदार?

दिलीप घोष की दुल्हन का नाम रिंकू मजूमदार है। रिंकू का घर न्यूटाउन में है। जानकारी के मुताबिक, रिंकू कोलकाता उत्तर उपनगरीय संगठनात्मक भाजपा जिला महिला मोर्चा से जुड़ी हैं। बताया जा रहा है कि दिलीप से बातचीत उनके भाजपा में शामिल होने पर आधारित है। बता दें कि रिंकू तलाकशुदा हैं। यह भी ज्ञात है कि उनका एक 25 साल का बेटा भी है। वह साल्टलेक में IT क्षेत्र में काम करता है।

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी।

Image Source : INDIA TV

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी।

मां के आग्रह पर शादी कर रहे दिलीप घोष

दिलीप घोष के करीबी लोगों का दावा है कि वह अपनी मां के आग्रह पर शादी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, उनकी मां ने दिलीप से कहा था कि अगर मैं नहीं रहूंगी तो तुम्हारी देखभाल कौन करेगा? बताया जा रहा है कि मां की इन्हीं बातों ने 60 वर्षीय दिलीप को शादी करने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें कि दिलीप घोष पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और बंगाल की मेदिनीपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातें

वक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais