Sunday 20/ 04/ 2025 

7वीं कक्षा की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, इलाके के लोगों में आक्रोश, मामले में नाबालिग लड़का शामिलVIDEO: आप भी जा रहे चार धाम की यात्रा पर तो साइबर ठगों से रहें इस तरह सावधान, उत्तराखंड STF की टीम भी है अलर्टबेंगलुरु: इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरा गई मिनी बस, एयरपोर्ट की सुरक्षा पर खड़े हुए सवालजनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में शिक्षा विभाग का एक्शन, कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टाफ तत्काल प्रभाव से सस्पेंडनिशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘आप ट्यूबलाइट हैं’खराब मौसम के कारण जम्मू एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, जानें 20 अप्रैल को कहां-कैसा रहेगा मौसम?84 साल की उम्र में हासिल की MBA की डिग्री, तीसरी PhD की तैयारी में जुटे, जानें डॉक्टर गिरीश मोहन के बारे मेंसुप्रीम कोर्ट को लेकर निशिकांत दुबे के बयान पर हंगामा, कांग्रेस की तरफ से आई बड़ी प्रतिक्रियारजत शर्मा का ब्लॉग | FBI ने हैप्पी को पकड़ा: अब बाकी खालिस्तानी आतंकियों की बारी‘सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है’, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा
देश

‘पहले चमत्कार देखोगे फिर नमस्कार करोगे या’…गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी

gurugram Businessman received threat call in the name of Goldy Brar
Image Source : INDIA TV
गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी

गुड़गांव के एक नामी उद्योगपति और पूर्व में सांसद रह चुके सुखबीर जौनपुरिया को गोल्डी बरार के नाम की धमकी मिली है। दरअसल फोन करने वाले शख्स में खुद को गोल्डी बरार का छोटा भाई बताते हुए बिजनेसमैन को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि यह फोन अशोक जौनपुरिया को आया जो कि सुखबीर के बेटे हैं। बता दें कि फोन करने वाले ने बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की है। बता दें कि अशोक जौनपुरिया ने इस पूरी घटना की कॉल रिकॉर्डिंग का वीडियो बना लिया है जो अब सामने आ चुका है।

गुड़गाव के बिजनेसमैन को मिली धमकी

दरअसल स्क्रीन पर जो फोन आया है उसमें देखने पर पता चलता है कि व्हाट्सऐप कॉल किया गया है और स्क्रीन पर GB लिखा आ रहा है, जिसका मतलब गोल्डी बरार से है। फोन करने वाले ने अशोक जौनपुरिया से कहा, गोल्डी बरार का छोटा भाई बोल रहा हूं। रिकॉर्डिंग भेजी है भाई साहब ने 5 करोड़ की। इस चक्कर में मत पड़ना की पुलिस के पास चला जाएगा या किसी और के पास चला जाएगा तो बच जाएगा। तेरी सारी फैमिली डिटेल्स और तेरी सारी जानकारी हमने निकाल रखा है। ऐसे ही मानेगा या चमत्कार देखकर नमस्कार करेगा। एक सप्ताह का टाइम है तुम्हारे पास, बता देना, वरना हमारे यहां से तुम्हारा टाइम शुरू हो जाएगा। हमारा टाइम मत खराब करना, वरना हम तुम्हें बता देंगे कि क्या होता है। 

गोल्डी बरार के नाम से आई धमकी

बता दें कि गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है जो भारत के बाहर बैठा है और भारत में आए दिन गोल्डी बरार के नाम से लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। इससे पू्र्व में एक स्थानीय होटल व्यवसायी को जबरन वसूली के लिए गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े शख्स द्वारा धमकी दी गई थी। दक्षिणी दिल्ली के एक होटल मालिक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके व्हाट्सऐप पर दो बार 18 और 20 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से संदेश और कॉल आए, जिसमें फोन करने वाले ने पैसे की मांग की और उन्हें उस जमीन का कब्जा चोड़ने की धमकी दी, जिस पर उनका होटल बनाया गया है। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais