Friday 17/ 10/ 2025 

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आई, शकील अहमद और राजेश राम समेत 48 नाम – Congress releases its first list of 48 candidates for Bihar election ntcकर्नाटक कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूल और कॉलेज में RSS गतिविधियों पर लगेगी रोकZerodha फाउंडर नितिन कामत हुए हैकिंग का शिकार, लिंक क्लिक करते ही हैक हो गया X अकाउंट – zerodha founder nitin kamat x hacked what is ai phishing scam ttecm'PM मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई', रूसी तेल को लेकर अमेरिका के दावों पर भारत का जवाबधौलपुर: घर पर सो रहे भाई- बहन को सांप ने काटा, सूना हुआ घर का आंगन, परिवार में पसरा मातम – dholpur snakebite death of brother sister lclarहरदीप पुरी का ऐतिहासिक फैसला, गुरु गोबिंद सिंह जी का पवित्र जोड़ा श्री पटना साहिब को करेंगे भेंटRashmi Bansal’s column: Do something for society beyond your family | रश्मि बंसल का कॉलम: अपने प​रिवार के अलावा इस समाज के लिए भी कुछ कीजिएदिवाली पार्टी में एक साथ दिखीं- अलाया और मानुषीबिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में बोला चुनाव आयोग- 'याचिकाकर्ता चुनाव प्रक्रिया में रुकावट डालना चाहते हैं'Neeraj Kaushal’s column: Non-violent protests hold even greater potential for success | नीरज कौशल का कॉलम: अहिंसक विरोध से सफलता की गुंजाइश आज भी अधिक
देश

‘पहले चमत्कार देखोगे फिर नमस्कार करोगे या’…गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी

gurugram Businessman received threat call in the name of Goldy Brar
Image Source : INDIA TV
गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी

गुड़गांव के एक नामी उद्योगपति और पूर्व में सांसद रह चुके सुखबीर जौनपुरिया को गोल्डी बरार के नाम की धमकी मिली है। दरअसल फोन करने वाले शख्स में खुद को गोल्डी बरार का छोटा भाई बताते हुए बिजनेसमैन को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि यह फोन अशोक जौनपुरिया को आया जो कि सुखबीर के बेटे हैं। बता दें कि फोन करने वाले ने बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की है। बता दें कि अशोक जौनपुरिया ने इस पूरी घटना की कॉल रिकॉर्डिंग का वीडियो बना लिया है जो अब सामने आ चुका है।

गुड़गाव के बिजनेसमैन को मिली धमकी

दरअसल स्क्रीन पर जो फोन आया है उसमें देखने पर पता चलता है कि व्हाट्सऐप कॉल किया गया है और स्क्रीन पर GB लिखा आ रहा है, जिसका मतलब गोल्डी बरार से है। फोन करने वाले ने अशोक जौनपुरिया से कहा, गोल्डी बरार का छोटा भाई बोल रहा हूं। रिकॉर्डिंग भेजी है भाई साहब ने 5 करोड़ की। इस चक्कर में मत पड़ना की पुलिस के पास चला जाएगा या किसी और के पास चला जाएगा तो बच जाएगा। तेरी सारी फैमिली डिटेल्स और तेरी सारी जानकारी हमने निकाल रखा है। ऐसे ही मानेगा या चमत्कार देखकर नमस्कार करेगा। एक सप्ताह का टाइम है तुम्हारे पास, बता देना, वरना हमारे यहां से तुम्हारा टाइम शुरू हो जाएगा। हमारा टाइम मत खराब करना, वरना हम तुम्हें बता देंगे कि क्या होता है। 

गोल्डी बरार के नाम से आई धमकी

बता दें कि गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है जो भारत के बाहर बैठा है और भारत में आए दिन गोल्डी बरार के नाम से लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। इससे पू्र्व में एक स्थानीय होटल व्यवसायी को जबरन वसूली के लिए गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े शख्स द्वारा धमकी दी गई थी। दक्षिणी दिल्ली के एक होटल मालिक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके व्हाट्सऐप पर दो बार 18 और 20 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से संदेश और कॉल आए, जिसमें फोन करने वाले ने पैसे की मांग की और उन्हें उस जमीन का कब्जा चोड़ने की धमकी दी, जिस पर उनका होटल बनाया गया है। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL