Sunday 20/ 04/ 2025 

7वीं कक्षा की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, इलाके के लोगों में आक्रोश, मामले में नाबालिग लड़का शामिलVIDEO: आप भी जा रहे चार धाम की यात्रा पर तो साइबर ठगों से रहें इस तरह सावधान, उत्तराखंड STF की टीम भी है अलर्टबेंगलुरु: इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरा गई मिनी बस, एयरपोर्ट की सुरक्षा पर खड़े हुए सवालजनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में शिक्षा विभाग का एक्शन, कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टाफ तत्काल प्रभाव से सस्पेंडनिशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘आप ट्यूबलाइट हैं’खराब मौसम के कारण जम्मू एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, जानें 20 अप्रैल को कहां-कैसा रहेगा मौसम?84 साल की उम्र में हासिल की MBA की डिग्री, तीसरी PhD की तैयारी में जुटे, जानें डॉक्टर गिरीश मोहन के बारे मेंसुप्रीम कोर्ट को लेकर निशिकांत दुबे के बयान पर हंगामा, कांग्रेस की तरफ से आई बड़ी प्रतिक्रियारजत शर्मा का ब्लॉग | FBI ने हैप्पी को पकड़ा: अब बाकी खालिस्तानी आतंकियों की बारी‘सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है’, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा
देश

छत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती

शरीर के आर-पार हुई छड़।
Image Source : INDIA TV
शरीर के आर-पार हुई छड़।

भुवनेश्वर: शहर के IRC विलेज इलाके में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां 13 साल का एक बच्चा छत से सीधा ग्रिल पर गिर गया। इस हादसे में ग्रिल बच्चे के शरीर में फंस गई। बच्चे की पहचान सोहन डिगाल के रूप में हुई है, जो कंधमाल जिले का रहने वाला है। घटना उस समय हुई जब वह छत पर सूख रही अपनी स्कूल की ड्रेस लेने गया था। कपड़े निकालते समय वह अपना संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। दुर्भाग्यवश, नीचे की ओर लगी लोहे की नुकीली ग्रिल में वह बुरी तरह से फंस गया।

ग्रिल काटकर निकाला बाहर

मिली जानकारी के मुताबिक ऊपर से गिरकर ग्रिल में फंसते ही सोहन चींख उठा, जिसे सुनकर आस-पास के लोग दौड़े। संयोग से उस वक्त सेक्रेटेरिएट फायर स्टेशन की टीम इलाके में पहले से मौजूद थी। ये लोग सुबह आए आंधी-तूफान से हुए नुकसान का जायजा ले रहे थे। जैसे ही उन्होंने बच्चे की चीखें सुनीं, वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना समय गंवाए कटर मशीन से ग्रिल को काटा और बड़ी सावधानी से सोहन को बाहर निकाला। 

आईसीयू में चल रहा इलाज

हादसे के बाद सोहन को आनन-फानन में तत्काल AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया। यहां सोहन का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि सोहन की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे आईसीयू में रखा गया है और लगातार इलाज चल रहा है। बच्चे की हालत के बारे में AIIMS ने कहा है कि बच्चे के ऑपरेशन के बाद अभी उसे बाल चिकित्सा सर्जरी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और बच्चे की हालत अब स्थिर है। वहीं सोहन का परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है। सभी उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और बच्चे के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें- 

बरेली में मेरठ कांड! प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, चाय में मिलाई चूहे मारने वाली दवा

शादी में आर्टिफिशियल गहने मिलने पर हुआ हंगामा, दुल्हन पक्ष ने बारात को बनाया बंधक

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais