Wednesday 23/ 04/ 2025 

पहलगाम आतंकी हमला: “ये PM के लिए संदेश है कि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं”, रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयानPahalgam Terror Attack: आतंकियों ने आखिर पुरुषों की ही हत्या क्यों की, पहलगाम को ही क्यों बनाया निशाना?Pahalgam Attack: पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी का बयान, कहा- सरकार को आगे आना चाहिएपहलगाम आतंकी हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के बयान से मचा बवाल, भाजपा बोली- ‘मांफी मांगिए’पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ का पहला बयान, बोले- करारा जवाब देंगे, कुछ ही समय में…‘2 मिनट तक मौन खड़े रहे सुप्रीम कोर्ट के जज’, पहलगाम हमले पर व्यक्त किया शोकPahalgam Terror Attack: आतंकियों का ‘पाक कनेक्शन’ कोड वर्ड में थे नाम, पूरे शरीर पर लगे थे बॉडी कैमकौन जानता था, मौत कर रही इंतजार… शिकारा की सैर करते मंजूनाथ का पत्नी संग आखिरी VIDEO आया सामनेपहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी, आप भी देख लें दहशतगर्दों का चेहरा‘पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचा अभी भी पूरी तरह बरकरार’, हमले से पहले Pak सेना प्रमुख ने दिया था ये बयान
देश

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी, आप भी देख लें दहशतगर्दों का चेहरा

आतंकियों के स्केच...
Image Source : SOCIAL MEDIA
आतंकियों के स्केच जारी।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश गम और गुस्से में है। आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उससे पूरे देश मे गुस्से की लहर है। इस बीच आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं। अभी सुरक्षा एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर चुन-चुनकर गोलियां मारने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगल में जा छुपे हैं।

आतंकियों की तलाश हुई तेज

वहीं, हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश तेज हो गई है। पहलगाम के जंगलों में इस वक्त सुरक्षा बलों ने अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। आतंकी बैसरन के जंगलों से होकर आए थे। माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने के बाद वो जंगलों से होकर ही सुरक्षित ठिकानों की ओर भागे हैं। अब सेना और CRPF के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।

धर्म के आधार पर हिंदू टूरिस्टों की पहचान की

आपको बता दें कि कल पहलगाम में TRF के 5 आतंकियों ने 26 टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने पहले धर्म के आधार पर हिंदू टूरिस्टों की पहचान की। उन्हें एक जगह एकट्ठा किया और फिर गोली मार दी। पहलगाम में जिस जगह पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी वहां पर अब भी खूनी खेल के निशान देखे जा सकते हैं।  

मिनी स्वीटरजरलैंड में खूनी खेल

दरअसल, पहलगाम के बैसारन को मिनी स्वीटरजरलैंड कहा जाता है। बैसारन पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। ये इलाका घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है इसीलिए बड़ी संख्या में पर्यटक और ट्रैकर्स यहां घूमने आते हैं। इसी बैसारन में AK-47 से लैस 5 आतंकी घुसे और पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें-

26 का नाम पूछा, धर्म पूछा और मार डाला… पहलगाम हमले में किन-किन की गई जान? यहां देखें मृतकों की फुल लिस्ट

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais