Thursday 24/ 04/ 2025 

पहलगाम हमला: कलमा पढ़ने से प्रोफेसर की जान बची, आतंकी ने बगल में बैठे शख्स को मारी गोली लेकिन उसे छोड़ दियाआतंकी हमले को लेकर गुरुवार को होगी सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षताक्या है सिंधु जल समझौता, भारत के रोक लगाने पर पाकिस्तान में क्या पड़ेगा असर?पहलगाम आतंकी हमला: “ये PM के लिए संदेश है कि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं”, रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयानPahalgam Terror Attack: आतंकियों ने आखिर पुरुषों की ही हत्या क्यों की, पहलगाम को ही क्यों बनाया निशाना?Pahalgam Attack: पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी का बयान, कहा- सरकार को आगे आना चाहिएपहलगाम आतंकी हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के बयान से मचा बवाल, भाजपा बोली- ‘मांफी मांगिए’पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ का पहला बयान, बोले- करारा जवाब देंगे, कुछ ही समय में…‘2 मिनट तक मौन खड़े रहे सुप्रीम कोर्ट के जज’, पहलगाम हमले पर व्यक्त किया शोकPahalgam Terror Attack: आतंकियों का ‘पाक कनेक्शन’ कोड वर्ड में थे नाम, पूरे शरीर पर लगे थे बॉडी कैम
देश

Pahalgam Terror Attack: आतंकियों का ‘पाक कनेक्शन’ कोड वर्ड में थे नाम, पूरे शरीर पर लगे थे बॉडी कैम

पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा
Image Source : FILE PHOTO
पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अब तस्वीरें साफ होती जा रही हैं और इस आतंकी हमले पर बहुत बड़ा खुलासा है, जिन चार आतंकियों ने 26 बेगुनाहों की बेरहमी से जान ले ली, उनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। जानकारी के मुताबिक दो आतंकी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे। हमला करने वाले ये दो आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। इनमें एक आतंकी आसिफ शेख जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी बताया जा रहा है। चार आतंकियों में से तीन आतंकियों के नाम भी सामने आए हैं। इनके कोड में नाम थे, आसिफ फौजी का नाम मूसा था, सुलेमान शाह का नाम युनूस था, अबु तल्हा का कोड नामआसिफ था तीनों आतंकियों के कोड नेम थे।

आतंकियों के शरीर पर लगे थे बॉडी कैम

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के शरीर पर बॉडी कैम लगे थे और उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनाया था। आतंकियों ने टूरिस्टों को पहले सिर झुकाने को कहा और उसके बाद AK-47 और अमेरिकन M-14 राइफल से गोली मारनी शुरू कर दी। जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्धों का स्केच भी जारी किया था, उसके तुरंत बाद अब चारों आतंकियों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।

हमले के स्थान पर मिले संचार उपकरण

पहलगाम हमले की जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को घटनास्थल के पास से काफी एडवांस कैटेगरी के संचार उपकरण मिले हैं, जिससे पता चलता है कि आतंकियों को कहीं बाहर से लॉजिस्टिक सपोर्ट और सहयोग मिल रहा था। खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि हमलावर आतंकी पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव के साथ प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में थे और वहां बैठे उनके आकाओं को पूरी जानकारी लाइव मिल रही थी। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais