‘आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का वक्त आ गया’, पहलगाम अटैक के बाद PM मोदी का पहला भाषण; पढ़ें 5 बड़ी बातें


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर जताया दुख।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। आतंकियों ने जिस तरह अपनी फैमिली के साथ छुट्टी मनाने गए लोगों को निशाना बनाया, गोलियों से भून डाला, उससे पूरे देश में उबाल है। लोग आतंकियों के खिलाफ पहले से भी बड़े और निर्णायक एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस बीच पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस किया गया है। आतंकियों की बची-खुची जमीन अब मिट्टी में मिला देंगे।
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद उनका ये पहला सार्वजनिक प्रोग्राम है। पीएम मोदी ने आज बिहार के मधुबनी से पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में जवाब दिया है।
पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा आइये जानते हैं 5 बड़ी बातें-
- पहलगाम में भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस हुआ- ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है।
- आतंकियों की बची-खुची जमीन मिट्टी में मिला देंगे- मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
- आतंकियों की पहचान करेंगे, ढूंढकर मारेंगे- इस आतंकी हमले में किसी ने बेटा, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी खोया है, कोई बांग्ला, कोई कन्नड़ा, कोई मराठी, कोई उड़िया, कोई गुजराती, कोई बिहार का लाल था। आतंकियों की पहचान करेंगे और उन्हें ढूंढकर मारेंगे।
- कश्मीर से कन्याकुमारी तक दुख एक जैसा- इस हमले पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा दुख, आक्रोश एक जैसा है।
- आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का वक्त आ गया- पहलगाम में आतंकियों ने मासूमों को बेरहमी से मारा है। पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का वक्त अब आ गया है।
भारत ने पाकिस्तान पर बढ़ाई सख्ती
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्ती बढ़ा दी है । भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को समन भेजा है और पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी साद अहमद वराइच को तलब किया है। साथ ही एयर, नेवल और डिफेंस एडवाइजर को भी नोट सौंपा गया है जिसमें पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया गया है यानि उन्हें एक हफ्ते के भीतर भारत छोड़ना होगा।
भारत के कठोर कदम से घबराया पाकिस्तान
वहीं, आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय भारत की आक्रामकता के जवाब में कार्रवाई पर विचार-विमर्श कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति यानि NSC की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले को लेकर सबसे बड़ी समिति है। इस समिति में प्रधानमंत्री, प्रमुख कैबिनेट सदस्य, पाकिस्तान सेना प्रमुख और खुफिया चीफ के शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें-