Wednesday 15/ 10/ 2025 

गाजा में नई जंग, हमास और कबीले के बीच खूनी झड़प‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तोड़ी आतंकवाद की कमर, आतंकियों के लिए अब कोई जगह सुरक्षित नहीं: अमित शाहमर्डर या हादसा? दिल्ली के नाले में लाश मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त – northeast Delhi unidentified man deadbody floating drain police crime ntcpvzभारत के इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता299 रुपये में मिल रहा घर का सामान, Flipkart दिवाली सेल में आए नए ऑफर्स – Flipkart Diwali Sale kitchen appliance Rs 299 ttecrलॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा को बड़ा झटका, गैंग का बड़ा बदमाश अमित पंडित अमेरिका में पकड़ा गया, जल्द लाया जाएगा भारतगाजियाबाद की सोसाइटी में रहस्यमय मौत! 31वीं मंजिल से गिरा सत्यम त्रिपाठी, लेकिन मोबाइल-चप्पल 24वीं मंजिल पर मिले – Mysterious death in Ghaziabad society Satyam Tripathi fell from 31st floor lclamहिजाब पहनकर पहुंची छात्रा को स्कूल ने क्लास में एंट्री से रोका, विवाद बढ़ने पर दो दिन की छुट्टी घोषितहरियाणा में अब ASI ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- IPS पूरन सिंह ने किया परेशान, DGP ईमानदार – Rohtak ASI Suicide Cop Accuses IPS Puran Kumar for corruption in Note ntc12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, नौकरी में रहते आय से अधिक बनाई संपत्ति, जानिए सभी के नाम
देश

299 रुपये में मिल रहा घर का सामान, Flipkart दिवाली सेल में आए नए ऑफर्स – Flipkart Diwali Sale kitchen appliance Rs 299 ttecr

Flipkart पर दिवाली को लेकर खास सेल चल रही है, जिसे बिग बैंग दीवाली सेल नाम दिया है. इस सेल के दौरान होम एप्लाइसेंस, टीवी, मोबाइल और क्लीनिंग प्रोडक्ट आदि पर ऑफर मिल रहा है. होम एप्लाइसेंस कैटेगरी पर 299 रुपये की शुरुआती कीमत को लिस्टेड किया है. 

किचन एप्लाइसेंस की कैटेगरी में ढेरों प्रोडक्ट है, जिसमें ब्लेंडर ग्रान्डनर, इन्डक्शन चूल्हा, एयर फ्रायर, इलेक्ट्रिक केतली, ओवन, फ्रिज, चिम्नी समेत कई प्रोडक्ट के नाम शामिल हैं. ये ना सिर्फ आपको स्वादिष्ट खाना बनाने में मदद करेंगे बल्कि समय की भी बचाएंगे.  

सस्ते हुए वॉशिंग मशीन

फ्लिपकार्ट दिवाली सेल के दौरान सस्ते में वॉशिंग मशीन को भी घर ला सकते हैं. सेल बैनर पर वॉशिंग मशीन के साथ प्राइस ड्रॉप अलर्ट दिया है. इसका सीधा मतलब है कि वॉशिंग मशीन के कीमत कम हो गईं हैं. इसमें सेमी ऑटोमैटिक, टॉप लोड और फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन शामिल हैं. 

हेडफोन और TWS पर शानदार ऑफर 

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान हेडफोन और TWS पर बंपर ऑफर मिल रहे हैं. कई अच्छे इयरबड्स को 399 रुपये से कम कीमत में घर लाया जा सकता है. इसमें वनप्लस, boat, Realme जैसे कई नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: दिवाली पर 80 परसेंट तक का ऑफ, Amazon पर जारी है खास सेल, फोन समेत कई प्रोडक्ट पर बंपर ऑफर

लैपटॉप पर मिल रहा है खास ऑफर 

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Samsung Book4 i5 लैपटॉप को लिस्टेड किया है. इसकी कीमत 39,999 रुपये है, जिसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 49 हजार रुपये है.  इसमें 16GB Ram और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है. लैपटॉप में 15.6 Inch Full HD LCD डिस्प्ले दिया है. कंपनी का दावा है कि यह एक लाइटवेट और स्लिम लैपटॉप है. 

स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर 

फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन पर भी बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां सेल बैनर पर Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन को लिस्टेड किया है, जिसकी कीमत 38,999 रुपये लिस्टेड है. इसमें सभी ऑफर्स और डील्स को शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: Amazon दिवाली सेल में बंपर ऑफर, HP से Acer तक, लैपटॉप पर मिल रही धांसू डील

Samsung Galaxy S24 पर बंपर ऑफर 

Samsung Galaxy S24, असल में एक फ्लैगशिप ग्रेड का स्मार्टफोन है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर का यूज किया है. तीन कवर वेरिएंट में आने वाले इस हैंडसेट में 6.2Inch का डिस्प्ले दिया गया है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL