Wednesday 21/ 05/ 2025 

नाथूराम गोडसे 20 जनवरी को ही गांधीजी की हत्या करना चाहता था, कैसे प्लानिंग हो गई थी फेल?आर्मी चीफ ने राजस्थान में बॉर्डर का दौरा किया, सैन्य स्टेशन और वायु सेना स्टेशन पहुंचे CDSबांदा में 47 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, इन 19 शहरों में 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, दिल्ली में आज बारिश के आसारसुबह-सुबह ऑफिस जा रहे थे लोग, बस ड्राइवर ने खो दिया कंट्रोल, फिर जो हुआ वो चौंका देगा; भयानक एक्सीडेंट CCTV में कैद‘अदालतें इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं’, वक्फ पर SC में सुनवाई, 10 प्वाइंट्स में जानें कोर्ट ने क्या कहाKerala Weather: केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में जारी किया गया रेड अलर्टOperation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका
देश

…NO MORE: भारत ने इस बार पाकिस्तान के खिलाफ इतना सख्त एक्शन क्यों लिया? ये VIDEO देखकर समझ जाएंगे

NO MORE
Image Source : ANI
भारत ने वीडियो जारी कर बताया कि क्यों किया हमला

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। आतंकियों को खत्म करने के लिए भारत ने पाकिस्तान ने 9 जगहों पर स्ट्राइक की है। इसमें लश्कर और जैश के ठिकाने भी हैं। भारत ने अपनी इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। भारतीय सेना ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर प्रेस ब्रीफ की है और बताया है कि आखिर भारत को इतना आक्रामक क्यों होना पड़ा।

प्रेस ब्रीफ के दौरान एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें भारत पर हुए हमले और उसमें मारे गए लोगों की जानकारी दी गई थी। वीडियो के आखिर में लिखा गया NO MORE यानी अब और नहीं। यही वजह है कि इस बार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया है, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

वीडियो में किन आतंकी हमलों का जिक्र किया गया?

  • संसद पर हमला- साल 2001 में हुआ, 9 लोग मारे गए और 18 घायल
  • अक्षरधाम मंदिर हमला- साल 2002 में हुआ, 31 लोग मारे गए, 80 घायल 
  • मुंबई हमला- 2008 में हुआ, 164 लोग मारे गए और 300 घायल हुए 
  • उरी हमला- 2016 में हुआ, 20 लोग मारे गए और 21 घायल
  • पुलवामा हमला- 2019 में हुआ, 40 लोग मारे गए और 5 घायल हुए
  • पहलगाम हमला- 2025 में हुआ, 26 लोग मारे गए और 17 घायल हुए

वीडियो में ये भी कहा गया कि पिछले एक दशक में 350 से अधिक भारतीय नागरिक सीमा पार के आतंकवाद के शिकार हुए हैं और हिंसा की इन नृशंस घटनाओं में 800 लोग घायल हुए हैं। सीमा पार आतंकवाद के इस अभिशाप से राष्ट्र की रक्षा करते हुए 600 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और 1,400 से अधिक घायल हुए हैं। बता दें कि भारत की इस कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL