Monday 13/ 10/ 2025 

जयपुर में सुनसान सड़क पर महिला से लूटओमप्रकाश राजभर ने फोड़ा बम! NDA से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कर डाली ये डिमांडताजमहल के दक्षिणी गेट के पास शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धुआं उठने के बाद मचा हड़कंप, 2 घंटे में हालात काबू – fire broke out near south gate of Taj Mahal due to short circuit lclamइस्तीफा देना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री, कहा- 'पैसे नहीं आ रहे', CPI के हमले में दोनों पैर गंवाने वाले को देना चाहते हैं अपना पदसंघ के 100 साल: गौहत्या के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार थे हेडगेवार – rss 100 years cow protection movement congress doctor hedgewar history ntcpsmदिल्ली, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्टमुजफ्फरनगर: छत पर पटाखे सुखाते वक्त जोरदार धमाका, महिला बुरी तरह झुलसीजुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार स्थल पर ब्राह्मण युवक ने तोड़ी ‘लगुन’, जानें क्यों उठाया ऐसा कदमटीम को जीताकर खुद जिंदगी की जंग हार गया गेंदबाज, आखिरी गेंद फेंकते ही पिच पर हो गई मौत- VIDEO – Moradabad cricketer died after bowling last ball video lclyN. Raghuraman’s column – To find happiness, you need to be present in the moment | एन. रघुरामन का कॉलम: खुशी पाने के लिए वर्तमान में मौजूद रहना जरूरी है
देश

भारत ने पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस भी उड़ाया, जानिए ये उसके लिए था कितना महत्वपूर्ण

Rahim Yar Khan airbase
Image Source : INSTAGRAM
रहीम यार खान एयरबेस।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव थम नहीं रहा, बल्कि तेजी बढ़ता नजर आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही लगातार बॉर्डर पर कार्रवाई जारी है। भारत लगातार जवाबी हमले कर रहा है। 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भारत पर हमले किए, लेकिन भारत ने सभी हमलों को पूरी तरह नाकाम किया है। इन्हीं हमलों के बीच पाकिस्तान का एक और एयरबेस चर्चा में आया है। इसका नाम रहीम यार खान एयरबेस है। रहीम यार खान एयरबेस को भी भारत द्वारा लक्षित किया गया था और इस पर हमला करते हुए इसे उड़ा दिया गया है। इस हमले में एयरबेस की कुछ संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है। रहीम यार खान एयरबेस पाकिस्तान वायु सेना (PAF) का एक सक्रिय सैन्य हवाई अड्डा नहीं है, लेकिन ये एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जिसकी वजह से इनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग महत्व है।

रहीम यार खान एयरबेस है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

रहीम यार खान एयरबेस को आधिकारिक रूप से शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Shaikh Zayed International Airport) कहा जाता है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान शहर में स्थित एक प्रमुख हवाई अड्डा है। ये एयरबेस रहीम यार खान शहर से लगभग 4.6 किलोमीटर (2.9 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। इसके कोऑर्डिनेट्स- 28°23′2″N, 70°16′46″E हैं। यह हवाई अड्डा नागरिक उड्डयन के लिए उपयोग होता है और पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (PCAA) द्वारा संचालित किया जाता है। 

रहीम यार खान एयरबेस से जुड़ी विशेष बातें

  • रनवे: लंबाई 3,000 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर, जो बोइंग 747 जैसे बड़े विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।
  • टर्मिनल भवन: 28,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला हुआ, जिसमें 120 छोटे और मध्यम आकार के वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है।
  • सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं: हवाई अड्डे पर आग बुझाने की श्रेणी 7 की इकाई तैनात है, जिसमें 12,100 लीटर पानी की क्षमता वाले दो वाहन शामिल हैं।

यहां से होती हैं ये उड़ाने

यहां से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) और अन्य एयरलाइन्स द्वारा इस्लामाबाद और कराची के लिए नियमित घरेलू उड़ानें संचालित की जाती हैं। PCAA ने इस हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए नियमित सुरक्षा अभ्यास आयोजित किए हैं। इन अभ्यासों में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स, पंजाब पुलिस, सेना, रेंजर्स, रेस्क्यू-1122, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियां शामिल होती हैं। इनका उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय और संचार की गुणवत्ता और प्रभावशीलता का परीक्षण करना है।

क्या है रहीम यार खान एयरबेस का इतिहास

रहीम यार खान एयरबेस का इतिहास पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह हवाई अड्डा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पहले राष्ट्रपति, शेख जायद बिन सुलतान अल नाहयान द्वारा वित्त पोषित था, जिन्होंने इसे अपनी दूसरी मातृभूमि के रूप में माना। रहीम यार खान एयरबेस संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा स्थल है, जो नियमित रूप से शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से यात्रा करते हैं। 

  • 1966: रहीम यार खान एयरबेस की स्थापना हुई।
  • 1990: नए रनवे का निर्माण हुआ, जिससे बोइंग 737 जैसे विमानों की लैंडिंग संभव हुई।
  • 1998: नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ, जिससे हवाई अड्डे की सुविधाओं में सुधार हुआ।
  • 2003: रनवे को बोइंग 747 विमानों के संचालन के लिए उन्नत किया गया।
  • 2009: हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा प्राप्त हुआ, और पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान अबू धाबी के लिए संचालित हुई।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL