Monday 13/ 10/ 2025 

संघ के 100 साल: गौहत्या के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार थे हेडगेवार – rss 100 years cow protection movement congress doctor hedgewar history ntcpsmदिल्ली, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्टमुजफ्फरनगर: छत पर पटाखे सुखाते वक्त जोरदार धमाका, महिला बुरी तरह झुलसीजुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार स्थल पर ब्राह्मण युवक ने तोड़ी ‘लगुन’, जानें क्यों उठाया ऐसा कदमटीम को जीताकर खुद जिंदगी की जंग हार गया गेंदबाज, आखिरी गेंद फेंकते ही पिच पर हो गई मौत- VIDEO – Moradabad cricketer died after bowling last ball video lclyN. Raghuraman’s column – To find happiness, you need to be present in the moment | एन. रघुरामन का कॉलम: खुशी पाने के लिए वर्तमान में मौजूद रहना जरूरी है‘US चीन की मदद करना चाहता है, नुकसान नहीं’, टैरिफ विवाद के बीच नरम पड़े राष्ट्रपति ट्रंप के तेवर! – us president trump china tariff spat relations ntcनीतीश कुमार ने किया बिहार का चौतरफा विकासAaj Ka Meen Rashifal 13 October 2025: प्रॉपर्टी से संबंधित काम बनेंगे,उपाय- किसी गरीब को आटे का दान करेंफिलीपींस में भूकंप से फिर दहली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता – philippines leyte earthquake 5 7 magnitude ntc
देश

भारत से कब दहल गया पाकिस्तान? हमले के बीच कब आया टर्निंग प्वाइंट? असीम मुनीर भागा-भागा किसके पास गया? हो गया खुलासा

india pakistan
Image Source : INDIA TV
भारत से कब दहल गया पाकिस्तान?

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब हालात थोड़े सामान्य नजर आ रहे हैं।  बीते दिन भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने बात की और दोनों ने आपसी सहमति से सीमा पर हो रही गोलीबारी को रोका। हालांकि बीती रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन-सा वाकया टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया और भारत को कॉल कर सीजफायर-सीजफायर का गाना गाने लगा।

कब आया टर्निंग प्वाइंट?

मिली जानकारी के मुताबिक, 9 मई की रात को टर्निंग प्वाइंट तब आया जब पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों पर हमला किया तो भारत ने उन हमलों को नाकाम कर दिया और फिर पलटवार करते हुए पाकिस्तान के 8 सैन्य अड्डों पर धावा बोला, पाकिस्तान इस जवाबी हमले के बाद सहम गया और फिर अमेरिका के पास गया। यहां पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर से अमेरिका ने बात की और इसके बाद फिर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की।

विदेश मंत्री ने साफ कर दी थी ये बात

अमेरिका से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि बातचीत सिर्फ DGMO स्तर पर ही होगी। इसके बाद भारत ने 10 मई को भी पाक के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया, जिससे पाकिस्तान और घबरा गया।और फिर पाकिस्तान के DGMO का भारत के DGMO को फोन आया और सीजफायर की बात पर दोनों देशों में आपसी सहमति बनी। बता दें कि 12 मई को दोनों देश एक फिर से इस मुद्दे पर बात करेंगे।

पाक ने तोड़ा सीजफायर

हालांकि सहमति के बाद भी पाकिस्तानी सेना ने अपनी मक्कारी दिखाई और राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब और गुजरात के कई जिलों में ड्रोन भेजे, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नेस्तनाबूत कर दिया और फिर कुछ देर बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान को तुरंत अपनी हरकत रोकेने के लिए आगाह किया। इसके बाद अटकलें लगाई गईं कि भारत-पाक की सीमा शांत हो गई है लेकिन भारतीय एयरफोर्स ने साफ कर दिया है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर जारी है।

यूएनएससी में बेनकाब होगा पाकिस्तान

जानकारी दे दें कि भारत पाकिस्तान को यूएनएससी में भी घेरने की तैयारी बना रहा है। इसके लिए भारत अगले हफ्ते यूएनएससी में अपनी एक टीम सबूतों के साथ भेजेगी जो भारत में हुई आतंकी घटनों में पाकिस्तानी की संलिप्तता दुनिया के सामने दिखाएगी।

ये भी पढ़ें:

Operation Sindoor से भारत ने पाक को दिए तीन बड़े झटके, ट्रंप की सलाह पर क्यों साधी चुप्पी? जानें सबकुछ

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कुछ ही देर में आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, DGMO राजीव घई करेंगे ब्रीफ

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL