Tuesday 20/ 05/ 2025 

‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि सबको…’, सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंका के शख्स की याचिका खारिज की, जानें मामलाकब मिलेगी गर्मी से राहत? प्री-मानसून का दिखने लगा असर, जानिए किन-किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट, IMD ने बतायासर्वदलीय डेलिगेशन को ‘बारात’ कहने पर शरद पवार ने संजय राउत को लगाई लताड़देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोरकेंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंदCovid-19: भारत में अबतक मिले हैं 257 कोरोना के मरीज, घबराएं नहीं, बरतें ये सावधानियां
देश

Video: प्रेमी कर रहा था दूसरी महिला से शादी, तभी पहुंच गई प्रेमिका, मचाया जमकर हंगामा

odisha marriage
Image Source : INDIA TV
शादी में हंगामा

ओडिशा के भुवनेश्वर में रविवार रात एक शादी में जमकर हंगामा हुआ। यहां एक युवती ने समारोह के बीच मंच पर पहुंचकर दूल्हे पर धोखा देने का आरोप लगा दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया और अंत में पुलिस को दखल देना पड़ा। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के फोन कॉल और मैसेज देखे जा रहे हैं, आरोपों में दम हुआ तो पुलिस दूल्हे को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।

घटना धौली थाना क्षेत्र की है। यहां एक प्रसिद्ध विवाह मंडप में शादी हो रही थी। संगीत, रोशनी और मेहमानों के बीच दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी स्टेज पर बैठी थी, तभी एक युवती पुलिस के साथ वहां पहुंची और सीधा मंच पर चढ़कर दूल्हे को सबके सामने घेर लिया।

युवती ने लगाया धोखा देने का आरोप

युवती ने आरोप लगाया कि दूल्हा उसका पूर्व प्रेमी है, जिसने कई साल तक उसके साथ संबंध बनाए और शादी का वादा किया। लेकिन बाद में अचानक उससे संपर्क तोड़ दिया और चुपचाप किसी और से शादी कर ली। जानकारी के अनुसार, युवती ने दावा किया कि दोनों ने आपस में निजी रूप से शादी की कसमें भी खाई थीं। वह काफी भावुक हो गई और कहने लगी कि दूल्हे ने उसे धोखा दिया है और उसे झूठे वादों में रखकर उसकी जिंदगी से खिलवाड़ किया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बाद विवाह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। रिश्तेदार और मेहमान हैरान रह गए। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और माहौल को संभालते हुए दूल्हे को स्टेज से हटाकर हिरासत में लिया गया। इस मामले में अब लिंगराज थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने युवती के आरोपों के आधार पर शादी का झूठा वादा और विवाह के नाम पर शारीरिक शोषण जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है।

युवक ने जवाब नहीं दिया तो पुलिस के पास पहुंची युवती

युवती ने शादी से पहले दूल्हे से संपर्क करने की कई कोशिशें की थीं, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। मजबूर होकर उसने कानूनी रास्ता अपनाया और पुलिस की मदद से रिसेप्शन में पहुंची। पुलिस अब कॉल रिकॉर्ड, चैट मैसेज और गवाहों के बयान खंगाल रही है ताकि युवती के दावों की पुष्टि की जा सके। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो दूल्हे को गंभीर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL