Tuesday 20/ 05/ 2025 

केंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंदCovid-19: भारत में अबतक मिले हैं 257 कोरोना के मरीज, घबराएं नहीं, बरतें ये सावधानियांखेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूद
देश

भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादियों को मार गिराया

Big action by Indian Army 10 militants killed on India-Myanmar border
Image Source : @EASTERNCOMD
भारतीय सेना का बड़ा एक्शन

मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सैनिकों पर संदिग्ध हथियारबंद उग्रवादियों ने फायरिंग की। इसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 10 कैडरों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर के बाद सेना की पूर्वी कमांड ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘भारत-म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले के खेगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की खुफिया विशेष जानकारी मिली। इस पर एक्शन लेते हुए 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया है।’ मणिपुर के चंदेल जिले में इस अभियान के बारे में भारतीय सेना ने बताया कि स्पीयर कोर क तहत आने वाली असम राइफल्स की इकाई ने 14 मई 2025 को एक ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेश के दौरान, सैनिकों पर संदिग्ध कैडरों ने गोलीबारी की।

उग्रवादियों के पास से गोला बारूद बरामद

पूर्वी कमांड ने आगे अपने ट्वीट में कहा, “जवाबी कार्रवाई में जवानों ने संयम और रणनीति के साथ फायरिंग की। इस एनकाउंटर में 10 उग्रवादियों को मार गिराया गया है।” सेना ने इस दौरान यह भी बताया कि उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। इस ऑपरेशन को कैलिब्रेटेड यानी योजनाबद्ध बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में और भी ज्यादा उग्रवादियों के छिपे होने की आशंका के बाद असम राइफल्स द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान असम राइफल्स के जवानों पर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह कार्रवाई मणिपुर में जारी अशांति के बीच सुरक्षाबलों की ओर से एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

जोलैंड राज्य बनाने का सपना

बता दें कि उग्रवादी संगठनों द्वारा भारत-म्यांमार सीमा वाले इलाके में जोलैंड राज्य बनाने का प्रयास लंबे समय से किया जा रहा है। हालांकि बीते दिनों भारत सरकार और भारतीय सेना ने म्यांमार को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया। सेना और सरकार ने म्यांमार बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया और फ्री मूवमेंट रिजीम को खत्म कर दिया। इससे जोलैंड राज्य बनाने का सपना भी टूट गया। बता दें कि नागा और कुकी जनजातियों द्वारा बीते दिनों इसका विरोध भी किया गया। हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों केंद्र सरकार और सेना द्वारा यह फैसला लिया गया था। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL